TRENDING TAGS :
कीमती हो गए है अक्षय कुमार, फिल्मों के लिए बढ़ा दी अपनी डिमांड, जानिए चार्ज
अक्षय कुमार जल्द ही पड़े पर्दे पर फिर से वापसी करेंगे। अभी हाल में आई अक्षय की गुड न्यूज सफल रही है। इस साल वह सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज जैसी फिल्में लेकर आने वाले हैं। वे फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई
मुंबई: अक्षय कुमार जल्द ही पड़े पर्दे पर फिर से वापसी करेंगे। अभी हाल में आई अक्षय की गुड न्यूज सफल रही है। इस साल वह सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज जैसी फिल्में लेकर आने वाले हैं। वे फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार की फेहरिस्त में चौथा स्थान पा चुके हैं और अब ऐसा लगता है कि कमाई के मामले में वह जल्द ही एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं।
�
यह पढ़ें...फिल्म तानाजी महाराष्ट्र में भी हुई टैक्स फ्री, बॉक्स ऑफिस पर हो रही है ताबड़तोड़ कमाई
�
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये फीस लेंगे। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय करेंगे। आनंद इससे पहले सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसका अच्छा खासा बजट बना था। इसी फिल्म के बाद से शाहरुख खान बड़े पर्दे से गायब हैं।
�
अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म में उनके साथ सारा अली खान के होने की भी खबर है। उनके अन्य को-स्टार्स की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय के साथ धनुष भी काम करेंगे। खबर है कि फिल्म का नाम अब तक तय नहीं है और तमाम चीजों को फाइनल किया जाना अभी बाकी है।
एक वेबसाइट के अनुसार अक्षय कुमार आज के वक्त में भी अपनी एडवांस फीस के लिए जाने जाते हैं, उनका नाम न सिर्फ सिनेमाघरों में पब्लिक को अट्रैक्ट करता है बल्कि सैटेलाइट और डिजिटल में भी अपनी धाक बनाए हुए है। अक्षय और उनकी टीम का ये मानना है कि वह अपनी एक्टिंग और गुडविल के चलते 100 करोड़ प्लस की फीस के हकदार हैं।
�
यह पढ़ें...उन्नाव रेप केस पर बनेगी फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएगी लीड रोल
�
इस फिल्म के इसी साल रिलीज होने की खबर है। क्योंकि साल की शुरुआत ही है तो माना जा सकता है कि साल के अंत तक ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाए।जहां अक्षय के साथ के कई स्टार अब फिल्मों से दूर है वहीं अब भी अक्षय की डिमांड बहुत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!