TRENDING TAGS :
Ameesha Patel ने चोरी-छुपे की थी इस शख्स से शादी, अब हुई प्रेग्नेंट दुबई से तस्वीरें हुई वायरल
Ameesha Patel Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के प्रेग्नेंसी की खबरें हुई सोशल मीडिया पर वायर चलिए जानते हैं किसे-किसे कर चुकी हैं डेट
Ameesha Patel Pregnant Know Who is Ameesha Patel Husband (Image Credit-Social Media)
Ameesha Patel Pregnant: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल जिन्होंने काफी कम उम्र में ही फिल्मों में अपना करियर शुरू कर दिया था। अमीषा पटेल की रिलीज हुई फिल्म गदर 2 जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। इन सबके बीच अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कुछ समय पहले ही Ameesha Patel ने दुबई से अपनी कुछ तस्वीरें बिकनी में शेयर की है। Ameesha Patel की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होने लगी। क्योंकि इन तस्वीरों में अमीषा पटेल टमी फ्लॉट करती हुई नजर आ रही हैं। इन सबके बीच सबके मन में यही सवाल है कि क्या अमीषा पटेल प्रेग्नेंट हैं यदि वो प्रेग्नेंट हैं तो उनके पति कौन हैं, चलिए जानते हैं अमीषा पटेल के लव-अफेयर के बारे में
अमीषा पटेल कर चुकी हैं चोरी-छुपे शादी (Ameesha Patel Husband)-
अमीषा पटेल ने पहली बार बॉलीवुड में कहो ना प्यार है से धमाकेदार शुरूआत की थी। Ameesha Patel का नाम कुछ समय पहले व्यवसायी निरवान बिड़ला के साथ उनके रोमांस की अफवाहें जोरों पर थी। लेकिन इससे पहले अमीषा पटेल का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमीषा पटेल के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने लंदन स्थित व्यवसायी कनव पुरी के साथ चोरी-छुपे विवाह कर लिया है। हालांकि दो साल बाद जब अमीषा ने अपने करियर पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया तो दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। लेकिन अमीषा पटेल ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। बता दे कि Ameesha Patel अभी भी अविवाहित हैं।
इसके अलावा Ameesha Patel का नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ चुका है जोकि उनसे 8 साल बड़े थे। कथित तौर पर दोनों का अफेयर पांच साल तक चला। ेक इंटरव्यू में Ameesha Patel ने कहा था कि विक्रम भट्ट को डेट करना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलतियों में से एक था।
इसके अलावा Ameesha Patel का नाम व्यवसायी और आईपीएल टीम के मालिक नेस वाडिया से जुड़ा। नेष और अमीषा पटेल का रिश्ता तब खत्म हो गया। जब अभिनेत्री ने एक बार फिर अपने करियर को प्राथमिकता देने का फैसला किया।
अमीषा पटेल का कथित तौर पर प्रोड्यूस और बिजनेस पार्टनर गूमर के साथ कुछ समय तक रिश्ता रहा। कुछ रिपोर्ट्स कि माने तो Ameesha Patel बॉयफ्रेंड कुणाल और उनकी पत्नी शामली के साथ एक ही घर में रहती थी। हालाँकि अमीषा पटेल ने कभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया।