TRENDING TAGS :
Janhvi Kapoor New Car: जान्हवी कपूर को गिफ्ट में मिली करोड़ों की कार, जानिए किसने दिया
Janhvi Kapoor New Car: जान्हवी कपूर को एक बेहद ही कीमती तोहफा उनकी दोस्त की ओर से मिला है, जिसकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है|
Janhvi Kapoor New Car
Janhvi Kapoor New Car: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं, उनके पास कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जिसके जरिए वे बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी। इसी बीच जान्हवी कपूर से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन उनके फैंस चौंक जाएंगे, जी हां! दरअसल जान्हवी कपूर को एक बेहद ही कीमती तोहफा उनकी दोस्त की ओर से मिला है, जिसकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है, आइए जानते हैं कि जान्हवी कपूर को ये करोड़ों का तोहफा किसने दिया।
जान्हवी कपूर को मिली करोड़ों की कार (Janhvi Kapoor New Car Video)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल उनके घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नई चमचमाती कार नजर आ रही है, जी हां! ये नई कार Lamborghini है, जिसे जान्हवी ने खरीदा नहीं है, बल्कि उन्हें तोहफे में ये कार मिली है। जान्हवी कपूर की खास दोस्त ने उन्हें ये करोड़ों की कार गिफ्ट की है।
जान्हवी कपूर को तोहफे में मिली ये नई Lamborghini पर्पल कलर की है, जिसकी कीमत 4 से 9 करोड़ बताई जा रही है। ये Lamborghini जान्हवी कपूर की जिस खास दोस्त ने उन्हें गिफ्ट की है, उनका नाम अनन्या बिरला है। अनन्या बिरला और जान्हवी कपूर बेहद ही खास दोस्त हैं, जिसका सबूत आज देखने को मिला।
कौन हैं अनन्या बिरला (Who Is Ananya Birla)
अनन्या बिरला ने जान्हवी कपूर (Ananya Birla And Janhvi Kapoor) को करोड़ों की कस्टमाइज्ड Lamborghini गिफ्ट की है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स यह जानना चाह रहें हैं कि आखिर अनन्या बिरला करतीं क्या हैं, जो उन्होंने जान्हवी कपूर को इतना महंगा तोहफा दिया है। अनन्या बिरला अरबपति बिजनेस वूमेन हैं, साथ ही वह सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं। अनन्या बिरला के पास 1,77,864 करोड़ की संपत्ति है।