TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: कैसे हुई थी प्रेम की मां की मौत, ख्याति ने बेटे आर्यन को क्यों छोड़ा, सारे राज से उठा पर्दा
Anupamaa Upcoming Spoiler: आइए जानते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या ट्विस्ट आएगा।
Anupamaa Upcoming Spoiler
Anupamaa Maha Twist: अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! बता दें कि पहले ही शो में काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है और अब आने वाले एपिसोड में दर्शक और भी तगड़ा ट्विस्ट देखेंगे, क्योंकि बहुत ही जल्द यह राज खुलने वाला है कि प्रेम की असली मां की मौत कैसे हुई थी और ख्याति ने किस वजह से अपने ही बेटे आर्यन से दूरी बना की थी, ये सब सच सामने आने के बाद पराग का पारा हाई होने वाला है, आइए जानते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या ट्विस्ट आएगा।
कैसे हुई थी प्रेम की मां की मौत (Anupamaa Upcoming Spoiler)
प्रेम अपनी सौतेली मां ख्याति से बहुत अधिक नफरत करता था, क्योंकि उसे लगता था कि ख्याति की वजह से ही उसकी मां ने सुसाइड किया था, इस वजह से प्रेम ख्याति संग बहुत ही बुरा बर्ताव करता था, लेकिन अब मोहित की एंट्री ने कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट ला दिया, जी हां! प्रेम को पता चलता है कि मोहित उसका भाई है, जिसका असली नाम आर्यन है। आर्यन ख्याति और पराग कोठारी का बेटा है।
प्रेम यह सच जान हैरान हो जाता है, और उसकी नफरत ख्याति के लिए और अधिक बढ़ जाती है, लेकिन अब वहीं प्रेम के साथ ही सभी घरवालों को सच पता चलेगा कि ख्याति की वजह से प्रेम की असली मां ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी और इस वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया था, ख्याति तो सिर्फ प्रेम की मां की कमी को पूरा करने के लिए पराग से शादी कर लेती है, यह सच सुन प्रेम शॉक्ड हो जाता है।
इसी के साथ जी मोहित यानी कि आर्यन के बारे में भी एक शॉकिंग खुलासा होता है, दरअसल आर्यन ख्याति और पराग का बेटा है, जिसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं थी, प्रेम और उसकी बहन को प्यार देने के लिए और उनके जीवन से मां की कमी को दूर करने के लिए ख्याति ने अपने बेटे आर्यन को अपने मायके में जन्म दिया और उसे वहीं छोड़ दिया था, ख्याति ने प्रेम के खातिर अपने बेटे का त्याग कर दिया था, यह सब सुन प्रेम रोने लग जाता है, वहीं पराग गुस्से से लाल हो जाता है और वो ख्याति को घर से बाहर निकाल देता है, लेकिन अब प्रेम उसके साथ खड़ा है, वह अपनी मां ख्याति से माफी मांगता है।