TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: अनुपमा-राघव की शादी करवाएंगी मोटी बा, होगा बड़ा तमाशा
Anupamaa Upcoming Episode: स्टार प्लस पर आने वाले शो अनुपमा में दिनों दिन ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है|
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Upcoming Episode: स्टार प्लस पर आने वाले शो अनुपमा में दिनों दिन ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है, कहानी बड़े ही रोचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। वहीं अब बहुत ही जल्द दर्शक अनुपमा सीरियल में एक नया ड्रामा देखेंगे। हाल ही के एपिसोड में आपने देखा कि आर्यन और माही के मेहंदी फंक्शन में खूब ड्रामा होता है, गौतम अनु की रसोई में आग लगा देता है और अब इन सबके बीच एक और बड़ा धमाका होने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।
अनुपमा सीरियल अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Twist)
अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु की रसोई जलने के बाद अनुपमा को मिला हुआ कॉन्ट्रैक भी उसके हाथ से चला जाएगा, लेकिन अनुपमा मिन्नते करेगी, जिसके बाद कॉन्ट्रैक्टर उसे एक मौका देंगे। वहीं गौतम ने कसम खाई कि है वह अनुपमा और उसके परिवार को बर्बाद कर देगा। गौतम अंश को किडनैप करवा देता है, जब इसका पता अनुपमा को चलता है तो वह गौतम को जोरदार तमाचा जड़ती है।
इन सब ड्रामे के बीच अब माही और आर्यन की शादी में भी दिक्कतें आती हैं, क्योंकि मोटी बा तैयार नहीं होती कि अब शादी का कोई और फंक्शन हो, वे तो माही को उनके घर के लिए अपशगुन भी कह देती हैं। हालांकि जैसे तैसे अनुपमा कोठरी परिवार की मना लेती है और फिर हल्दी फंक्शन की तैयारी शुरू होती है। वहीं दूसरी ओर राघव गुस्से में अपने दिल की बात बयां कर देता है, वह कहता है कि उसे अनुपमा से प्यार हो गया, कोई अनुपमा को हर्ट करता है तो उसे बहुत बुरा लगता है। राघव की ये बात गौतम सुन लेता है और वह मोटी बा से इस बात का जिक्र कर देता है, जिसके बाद मोटी बा घरवालों के सामने ही कहती हैं कि आर्यन और माही की शादी के बाद अनुपमा और राघव की शादी की तैयारियों शुरू होंगी, मोटी बा की यह बात सुन सभी हैरानगी से उन्हें देखने लगते हैं। अब देखना होगा कि इसके बाद कहानी में क्या धमाकेदार ट्विस्ट आएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!