TRENDING TAGS :
ब्राह्मण लोग, औरतों को बक्श दो... जातिवाद बयान के बाद अनुराग कश्यप का एक और पोस्ट सुर्ख़ियों में
Anurag Kashyap Controversy: फिल्ममेकर अनुराग एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने ब्राम्हण जाति को लेकर जो बयान दिया उसके बाद से लगातार उसकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।
Anurag Kashyap Controversy
Anurag Kashyap Controversy: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने दिए बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करा दी है। अब शिकायत के बाद अनुराग कश्यप ने एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मांफी मांगी है।
फिल्म ‘फुले’ की रिलीज रोकने से नाराज थे अनुराग कश्यप
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर लगी रोक से अनुराग कश्यप काफी नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। दरअसल प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म ‘फुले’ समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिस पर ब्राह्मण समुदाय द्वारा आपत्ति जाहिर करने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। जिसकी वजह से फिल्ममेकर काफी नाराज हैं। इसको लेकर उन्होंने ब्राह्मण जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। लेकिन अब उनके बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। तभी अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने माफ़ी भी मांगी है।
माफीनामे में अनुराग कश्यप ने क्या लिखा
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है। कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।”
औरतों को बक्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है- अनुराग
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- “सो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो, मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना ही कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग, औरतों को बक्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है और मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी।”