TRENDING TAGS :
Sshura Khan Pregnancy: शूरा खान की पहले से है एक बेटी, दूसरी बार बनेंगी मां
Sshura Khan Pregnancy: म आपको शूरा खान के बारे में एक दिलचस्प जानकारी देने वाला है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे|
Sshura Khan Pregnancy
Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि अरबाज खान और शूरा खान से के घर बहुत ही जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है, जी हां! बीते दिन ही अरबाज खान और शूरा खान को एक मैटरनिटी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद से ही पूरे सोशल मीडिया पर हल्ला मची हुई है कि अरबाज खान की वाइफ शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, सोशल मीडिया यूजर्स बधाईयां देने भी लगे हैं, हालांकि अब तक शूरा खान या फिर अरबाज खान की तरफ से प्रेग्नेंसी की खबरों पर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं अब हम आपको शूरा खान के बारे में एक दिलचस्प जानकारी देने वाला है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे, आइए फिर बताते हैं।
शूरा खान की है एक बेटी
यदि शूरा खान की प्रेग्नेंसी की बात सच होती है तो शूरा खान दूसरी बार मां बनेंगी, जी हां! क्योंकि उनकी पहले से ही 8 साल की एक बेटी है। शूरा खान की पहली शादी से उनकी 8 साल की बेटी है, जिसकी देख भाल अब अरबाज और शूरा कर रहें हैं। सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा खान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ एक बच्ची नजर आ रही थी, उस वीडियो को देख लोगों का यही कहना था कि वीडियो में नजर आ रही बच्ची शूरा खान की बेटी है।
शूरा खान प्रेग्नेंसी
शूरा खान की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ चुकीं हैं, वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों किसी अन्य कारणवश अस्पताल गए थे, हालांकि सच क्या है, अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। बताते चलें कि अरबाज खान और शूरा खान दोनों की ही पहली शादी से एक-एक बच्चे हैं। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान, वहीं शूरा खान की पहली शादी से एक बेटी है और अब यदि शूरा खान सच में प्रेग्नेंट हैं तो दोनों साथ में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे।
शूरा खान और अरबाज खान का निकाह
शूरा खान और अरबाज खान ने साल 2023 में दिसंबर महीने में एक बेहद ही प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था, शूरा खान और अरबाज खान के निकाह में बहुत ही करीबी दोस्त शामिल हुए थे, निकाह अर्पिता खान के घर पर हुआ था। सुनने में तो यह भी आया है कि अरबाज खान का परिवार इस शादी के खिलाफ था।