TRENDING TAGS :
महिला पर समाज की गंदी नीयत को दर्शाएगी फिल्म भूरी,17 जून को होगी रिलीज
[nextpage title="NEXT" ]
मुंबई: बॉलीवुड में भले ही इन दिनों उड़ता पंजाब के चर्चे हैं लेकिन इसकी रिलीज के साथ ही एक और फिल्म ‘भूरी’ भी रिलीज हो रही है। बता दें कि 17 जून को ‘उड़ता पंजाब’ और ‘भूरी’ एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर जसबीर भाटी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसके ऊपर पूरे गांव की नजर होती है। इस फिल्म में ‘माशा पौर’ फिल्म में भूरी का किरदार निभा रही है। स्कॉटलैंड की माशा की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म कुछ विशेष जगहों पर ही रिलीज की जाएगी।
आगे की स्लाइड में जानिए फिल्म की कहानी
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
क्या है फिल्म की कहानी
-फिल्म भूरी उस सुंदर महिला की कहानी है, जिसकी शादी गांव के एक किसान से होती है।
-वह इतनी ज्यादा खूबसूरत होती है कि पूरा गांव उसे पाने के लिए झगड़ने लगता है।
आगे की स्लाइड में जानिए फिल्म की स्टारकास्ट
[/nextpage]
[nextpage title="NEXT" ]
समाज की गंदी नियत दिखाएगी ये फिल्म
-बता दें कि इस फिल्म में महिला को पाने के लिए उसके पति को सभी बुरी तरह टार्चर करते हैं।
-इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला को किस तरह समाज की गंदी नजरों का सामना करना पड़ता है।
-फिल्म में रघुवीर यादव, आदित्य पांचोली, कुनिका सदानंद लाल, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी, सीताराम पांचाल मुख्य भूमिका में हैं।
[/nextpage]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!