Bigg Boss 17: बाबू भैया का बड़ा खुलासा- स्क्रिप्टेड होता है बिग बॉस का गेम

Anurag Dobhal: बाबू भइया उर्फ अनुराग डोभाल अपने एविक्शन से खुश नहीं हैं और अब उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Jan 2024 11:18 PM IST
Anurag Dobhal
X

Anurag Dobhal (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो बना हुआ है। बीते दिनों से घर में बहुत से ड्रामे देखने को मिल रहें हैं। वहीं पिछले हफ्ते घर से बेघर हुए बाबू भइया ने बाहर आते ही बिग बॉस की पोल खोलनी शुरू कर दी है। बाबू भइया उर्फ अनुराग डोभाल अपने एविक्शन से खुश नहीं हैं और अब उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। यहां तक की उन्होंने यह भी कह दिया कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड शो है।

बिग बॉस एक अनफेयर और स्क्रिप्टेड शो है

बाबू भइया घर से बेघर होकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। उन्होंने घर बाहर आते ही बिग बॉस की पोल खोलकर रख दी है। अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बाबू भइया ने बताया की मुझे लगता है कि बिग बॉस एक रियलिटी शो है, लेकिन ये अनफेयर और स्क्रिप्टेड शो है।


बाबू भइया ने कहा, "जब अंकिता ने बाहर से इनफॉर्मेशन पाने की कोशिश की थी और उन्हें मिली भी थी, उसका इतना बड़ा मुद्दा बना था, लेकिन टीवी इंडस्ट्री से थी इस वजह से उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसा ही कुछ मुनव्वर के साथ भी था। आपको याद होगा, जब मेरी बहन के लिए कुछ बोला गया था तो मैंने गुस्से में आकर एक प्लेट तोड़ दी थी। तो उस अग्रेशन की वजह से मुझे पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था। लेकिन जब मुनव्वर ने यही चीज की थी और सेल्फ हार्म किया था, तब कोई एक्शन नहीं लिया गया, यहां तक की उस मुद्दे पे बात भी नहि हुई थी। तो कहीं ना कहीं पूरा अनफेयर गेम था।"

क्या बाबू भैया के साथ हुई साजिश

अनुराग डोभाल ने आगे बातचीत करते हुए कहा, "पहले मुझे लगता था कि बिग बॉस एक रियलिटी शो है, लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस रियलिटी शो है। बहुत सी चीजें स्क्रिप्टेड हैं और बहुत सी चीजें अनफेयर हैं। मुझे लगता है कि बिग बॉस विनर भी डिसाइड कर चुके हैं , जो ये साजिश करके बाहर निकाला जा रहा है, ये मेरे साथ हुआ है। और ये पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार हुआ है। तो ये पूरी तरह अनफेयर गेम है।"


पिछले हफ्ते घर से एविक्ट हुए थे बाबू भैया

बताते चलें कि बाबू भैया पिछले हफ्ते ही घर से एविक्ट हुए हैं। उन्हें घरवालों की वोट के आधार पर घर से बाहर निकाला गया। पिछले हफ्ते एक नहीं, बल्कि घर से तीन सदस्य बाहर हुए थे। रिंकू धवन और नील भट्ट के साथ ही बाबू भैया को बाहर निकाला गया था।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!