TRENDING TAGS :
Bigg Boss 17: बिग बॉस में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन! आयशा के बाद इस कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ
Bigg Boss 17: बिग बॉस में हुए लेटेस्ट एलिमिनेशन को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है, जिसे सुन यकीनन दर्शकों के होश उड़ने वाले हैं।
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 अपने आखिरी हफ्ते में लगभग-लगभग पहुंच चुका है, ऐसे में पूरे देश की धड़कने तेज हो गई है और सब के मन में यही सवाल चल रहा है कि आखिरकार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगने वाली है। इसी बीच बिग बॉस में हुए लेटेस्ट एलिमिनेशन को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है, जिसे सुन यकीनन दर्शकों के होश उड़ने वाले हैं।
ईशा मालवीय हुईं बेघर
बिग बॉस को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है उसके मुताबिक ईशा मालवीय घर से बेघर हो चुकीं हैं, जी हां!! दरअसल इस वीक बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन हुआ। ईशा मालवीय को पब्लिक वोटों के आधार पर एलिमिनेट किया गया। आयशा के एविक्शन के बाद अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और ईशा मालवीय में ईशा को ही सबसे कम वोट मिले, इस आधार पर ही ईशा मालवीय को एलिमिनेट किया गया। ईशा मालवीय का एविक्शन उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि ईशा के फैंस को यकीन था कि वह टॉप 5 में अपनी जगह बना लेंगी, हालांकि टॉप 5 में पहुंचने से पहले ही ईशा का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
ईशा से पहले आयशा खान हुईं थीं बाहर
याद दिला दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए घर के चार सदस्य नॉमिनेटेड थे, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान। जब घर में फैंस के साथ रोस्ट शो हुआ था, उस दौरान घर में आए फैंस के वोटों के आधार पर आयशा खान को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जबकि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और ईशा मालवीय सुरक्षित थी, लेकिन अब बिग बॉस ने इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका दे दिया। आयशा खान के बाद ईशा मालवीय का भी इस हफ्ते बिग बॉस का सफर खत्म हो गया। फिनाले के इतने करीब आकर, ट्रॉफी की रेस से बाहर होना, यकीनन ईशा के साथ ही उनके फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया होगा।
28 जनवरी को होगा ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। ग्रैंड फिनाले के एपिसोड को खास बनाने के लिए जोरों से तैयारियां की जा रहीं हैं। वहीं बताते चले कि आने वाले वीकेंड के वॉर का एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के घरवाले आने वाले हैं, जिनके साथ सलमान खान सवाल-जवाब करने वाले हैं। वहीं शाहिद कपूर और कृति सेनन भी अपनी मौजूदगी से घर में हंसी का तड़का लगाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!