Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस में हुआ शॉकिंग एविक्शन, श्रुतिका अर्जुन हुईं बाहर

Shrutika Arjun Evicted: बिग बॉस 18 के एविक्शन को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से श्रुतिका अर्जुन बाहर हो गईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 10:23 PM IST
Shrutika Arjun Evicted
X

Shrutika Arjun Evicted

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एविक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बिग बॉस के घर का एक मजबूत खिलाड़ी बाहर हो गया है। बता दें कि बिग बॉस 18 के एविक्शन को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से श्रुतिका अर्जुन बाहर हो गईं हैं। जी हां! श्रुतिका अर्जुन का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।

श्रुतिका अर्जुन हुईं बाहर (Shrutika Arjun Evicted)

बिग बॉस 18 की मजबूत दावेदार मानी जा रहीं श्रुतिका अर्जुन का इस हफ्ते बिग बॉस के घर में आखिरी हफ्ता रहा, क्योंकि उनका बिग बॉस का सफर अब खत्म हो चुका है। बता दें कि इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही थी, वे रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन थीं। इन तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun Eviction) को सबसे कम वोट मिले और इस तरह से उनकी बिग बॉस की जर्नी अब समाप्त हो गई है।


बता दें कि बिग बॉस के घर में इस हफ्ते एलिमिनेशन की प्रक्रिया जनता के वोटों के आधार पर नहीं, बल्कि घर में आई ऑडियंस के आधार पर किया गया। घर में कुछ ऑडियंस आई थी, और बिग बॉस ने ऑडियंस के हाथों इस हफ्ते का एलिमिनेशन कराया, घर में आई ऑडियंस ने श्रुतिका अर्जुन को सबसे कम वोट किया और इस वजह से श्रुतिका अर्जुन की बिग बॉस की जर्नी अब खत्म हो गई।

वीकेंड के वॉर पर होगा एक और एविक्शन (Bigg Boss 18 Eviction)

श्रुतिका अर्जुन बाहर हुईं हैं और अब इसी वीक एक और eviction होगा, जो कि वीकेंड के वॉर पर होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के वॉर (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) पर किस खिलाड़ी का पत्ता बिग बॉस (Bigg Boss 18 Double Eviction) के घर से साफ होगा।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!