×

Bigg Boss 18 की वोटिंग ट्रेंड फिनाले से पहले बदली रजत, विवियन, करणवीर हुए पीछे ये कंटेस्टेंट आगे

Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 की वोटिंग ट्रेंड में फिनाले से पहले बदलाव हो चुका है, ये कंटेस्टेंट विनर की रेस में सबसे आगे

Shikha Tiwari
Published on: 17 Jan 2025 5:10 PM IST
Bigg Boss 18 Winner
X

Bigg Boss 18 Voting Trend (Image-Social Media)

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 फिनाले के लिए केवल 2 दिन ही बचे हुए हैं। हर एक कंटेस्टेंट के फैन उनके लिए जी-जान लगाकर वोट कर रहे हैं। तो वहीं इस बार का बिग बॉस 18 में कई सारे रिश्ते बने तो वहीं कई सारे रिश्तों में दरार भी आई। कुछ ऐसे भी रिश्ते रहे हैं जिनको लेकर कंटेस्टेंट से लेकर जनता तक कंफ्यूज नजर आए हैं। तो वहीं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के बीच गर्मा-गर्मी और खट्टा-मीठा से भरा सफर 19 जनवरी 2025 को खत्म हो जाएगा क्योंकि इस दिन Bigg Boss 18 के विनर के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इन सबके बीच बिग बॉस 18 में बचे हुए कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें ये कंटेस्टेंट सबसे आगे नजर आ रहा है।

बिग बॉस 18 वोटिंग ट्रेंड (Bigg Boss 18 Voting Trend)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस समय कुल 6 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जिनकी जर्नी दिखाई जा रही है, तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस 18 वोटिंग भी शुरू हो चुकी है। हालहि में आए बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड ने पूरे गेम को बदल कर रख दिया है। जिन कंटेस्टेटं को बिग बॉस 18 के टॉप-3 कंटेस्टेंट की लिस्ट में देखा जा रहा था। वो पीछे चल रहे हैं तो वहीं उनकी जगह वो कंटेस्टेंट जिनसे डे वन से Bigg Boss के गेम को समझा है और एक बेहतरीन प्लेयर की तरह इस गेम को खेला है वो सबसे आगे चल रहा है। हम बात कर रहे हैं अविनाश मिश्रा की बता दे कि हालहि में आए बिग बॉस 18 वोटिंग ट्रेंड के अनुसार अविनाश मिश्रा अन्य कंटेस्टेंट की तुलना में सबसे आगे हैं।


उनके बाद विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग हैं। इससे पहले आए वोटिंग ट्रेंड में ईशा सिंह सबसे पीछे थी तो वहीं अविनाश मिश्रा चौथे नंबर पर थे। अब आए वोटिंग ट्रेंड में अविनाश सबसे आगे और चुम दरांग सबसे पीछे इसे देखते हुए ये लग रहा है कि Bigg Boss 18 के विनर को लेकर या फिर टॉप 5 को लेकर जो प्रीडक्शन किया जा रहा है वो पूरा बदल सकता है। अभी से Bigg Boss 18 Winner के बारे में अनाउंसमेंट करना गलत होगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story