Bigg Boss 19 में इस वीक होगा डबल एविक्शन, जानिये कौन होगा बाहर

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में हफ्ता होगा डबल एविक्शन, जाने किसका कटेगा पत्ता

Shikha Tiwari
Published on: 3 Sept 2025 10:09 AM IST
Bigg Boss 19 Evicted Contestants This Week
X

Bigg Boss 19 Eviction (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में हर सीजन की तरह इस बार भी किसी प्रकार का एविक्शन नहीं हुआ है। तो वहीं बिग बॉस में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें इस वीक उन कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। जिनको लंबी रेस का खिलाड़ी समझा जा रहा था। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं दर्शकों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि इस वीक कौन-सा कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर होने वाला है। इन सबके बीच अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि Bigg Boss 19 में इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है।

बिग बॉस 19 में होगा डबल एविक्शन (Bigg Boss 19 Double Eviction)-

बिग बॉस 19 में इस वीक डबल एविक्शन होगा, बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट के अनुसार क्योंकि पिछले हफ्ते एक भी कंटेस्टेंट Bigg Boss 19 से बेघर नहीं हुए हैं। तो वहीं त्रिभुज वाले टॉस्क में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आवेज दरबार, कुनिका, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल और अमान मलिक का नाम सामने आ रहा हैं। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार कुनिका, तान्या और आवेज दरवार वोटिंग ट्रेंड में सबसे नीचे हैं। तो वहीं यदि घरवालों से वोटिंग कराई जाएगी तो इस हफ्ते तान्या और आवेज के जाने के चांसेज सबसे ज्यादा है। लेकिन ये दोनों Bigg Boss 19 के एक स्ट्रांग खिलाड़ी माने जा रहे हैं। इतनी जल्दी बिग बॉस इनको एविक्ट नहीं करेंगे। हो सकता है कि Bigg Boss कोई नई चाल चले। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि Bigg Boss 19 में इस वीक कौन बेघर होगा।



तो वहीं इस हफ्ते राशन टॉस्क के दौरान स्टैंडअप कॉमेडी शो का आयोजन किया गया था। जिसमें मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और आवेज दरवार ने पूरी लाइमलाइट ले ली है। जबकि प्रनीत मोरे जोकि एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, उन्होंने इतनी बेहतरीन तरीके से रोस्टिंग नहीं की है। ये पूरा शो आज के एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा।


1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!