TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Eviction: नॉमिनेट प्रतियोगियों में से जानिए वोटिंग ट्रेंड के अनुसार कौन होगा बाहर
Bigg Boss 19 Evicted Contestants This Week: बिग बॉस 19 में नामांकित प्रतियोगियों में से कौन होगा इस बार बाहर
Bigg Boss 19 Eviction (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में पिछले हफ्ते दिवाली की वजह से किसी कंटेस्टेंट का एविक्शन नहीं हुआ है. तो वही इस वीक नॉमिनेशन टास्क का आयोजन किया गया है।जिसके 4 प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं। चलिए जानते हैं वोटिंग ट्रेंड के बाद कौन होगा बाहर।
बिग बॉस 19 के इस हफ्ते बाहर हुए कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Evicted Contestants This Week)-
बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसका नाम बिग बॉस ने 'किस्मत का फैसला' रखा था.जहाँ प्रतियोगियों को एक चेन रिएक्शन टास्क में अपने सह-घरवालों को या तो नॉमिनेट करना था या बचाना था। यह प्रक्रिया कुणिका सदानंद से शुरू हुई और अंत में, चार प्रतियोगी - गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणित मोरे - घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।
गौरव के लिए यह लगातार दूसरा नॉमिनेशन है, जिन्हें पिछले हफ़्ते भी एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा था। तो वही पिछले हफ्ते कोई भी कॉन्टेस्ट एलिमिनेट नहीं हुआ था। तो वही इस सप्ताह जितने भी प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं।उन चारो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
यादी वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। जिसके बाद बशीर अली है, जो दूसरे नंबर पर है।तो वही तिसारे नंबर पर प्रणित मोर है।सबसे कम वोट नेहल को मिल रहा है।जिसकी वजह से लग रहा है कि इस हफ्ते नेहाल एविक्ट हो सकती है।लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि बिग बॉस में कभी भी गेम पलट जाता है। बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कौन एविक्ट होगा उसके बारे में जानिए वीकेंड का वार पर पता चलेगी। क्योंकि अभी वोटिंग लाइनें खुली हुई हैं। कभी भी वोटिंग ट्रेंड में कोई भी आगे हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!