TRENDING TAGS :
Tanya Mittal Video: 'सब कुछ होकर भी नहीं हूं खुश', BB19 की तान्या मित्तल का प्रेमानंद महाराज से सवाल
Tanya Mittal Video: तान्या मित्तल का एक पुराना वीडियो भी सुर्खियों में आ चुका है|
Tanya Mittal Video (Photo- Social Media)
Tanya Mittal Video: बिग बॉस 19 की सदस्य तान्या मित्तल खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं, जब से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Update) शुरू हुआ है, तभी से यदि कोई कंटेस्टेंट्स सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है तो वह तान्या मित्तल ही हैं, उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिस तरह से वे खुद की तारीफ करते नजर आ रहीं है और अपने बारे में ऐसी-ऐसी बातें बता रहीं हैं, उसे सुन घरवाले उनका मजा तो ले रही रहें हैं, साथ ही दर्शक भी उनकी बातों को जमकर एंज्वाय कर रहें हैं, सोशल मीडिया पर उनके खूब मीम वायरल हो रहें हैं, वहीं इसी बीच तान्या मित्तल का एक वीडियो (Tanya Mittal Video Viral) सामने आया है, जिसमें वे प्रेमानंद महाराज से एक सवाल करते दिखाईं दे रहीं है, आइए आपको भी उनका वीडियो दिखाते हैं।
तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज से किया ये सवाल (Bigg Boss 19 Fame Tanya Mittal Video Viral)
सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के वीडियोज छाएं हुए हैं, वे चाहे बिग बॉस के घर के हों या फिर उनके पुराने वीडियोज, जो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। हर तरफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तान्या मित्तल छाईं हुईं हैं, इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो भी सुर्खियों में आ चुका है, जो अब यूजर्स का तेजी से ध्यान खींच रहा है।
तान्या मित्तल के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएं तो तान्या प्रेमानंद महाराज जी के शरण में दिखाईं दे रहीं हैं, वे हाथ जोड़कर बैठी हैं और वे सवाल करतीं हैं कि "आज खूब नाम है, धन है, सारे सुख हैं, पर कठिनाइयों को पार करते करते मैं खुद को खो बैठी, मैं दिखा तो रहीं हूं, पर मैं खुश क्यों नहीं हूं।" इसके बाद प्रेमानंद महाराज उनके सवाल का जवाब भी देते हैं। यहां देखें वीडियो -
तान्या मित्तल का ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्योंकि इसे बिग बॉस में जाना था, इसलिए खुश नहीं थी।" दूसरे ने कहा, "बहुत बड़ी ढोंगी है ये लड़की।" तीसरे ने लिखा, "यहां पे भी इसे अपना पैसा दिखाना है।" ऐसे ही कई और नफरत भरे कमेंट्स पढ़ने की मिल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!