Bigg Boss 19 Live: क्या अभिषेक बजाज हो गए हैं बिग बॉस 19 से एविक्ट, कौन-सी टीम जीती कैप्टनशी टॉस्क

Bigg Boss 19 Is Abhishek Bajaj Evicted: क्या बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज का डायरेक्ट हुआ एविक्शन, जानिए सच्चाई तो वहीं कौन-सी टीम जीती कैप्टनशी टॉस्क

Shikha Tiwari
Published on: 17 Sept 2025 10:51 AM IST (Updated on: 17 Sept 2025 10:53 AM IST)
Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj Net Worth
X

Bigg Boss 19 Live Is Abhishek Bajaj Evicted (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में लगातार कंटेस्टेंट के बीच पंगे देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच यदि किसी कंटेस्टेंट का सबसे एग्रेसिव नेचर है तो वो अभिषेक बजाज का है। जो अक्सर किसी ना किसी से लड़ाई करते रहते हैं। कुछ समय पहले ही अभिषेक बजाज और शहबाज के बीच लड़ाई हुई है। जिसके बाद अभिषेक बजाज को नॉमिनेट कर दिया गया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अभिषेक बजाज Bigg Boss 19 से एविक्ट हो चुके हैं। जानिए क्या है सच

क्या बिग बॉस 19 से एविक्ट हुए अभिषेक बजाज (Is Abhishek Bajaj Evicted Bigg Boss 19)-

बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और शहबाज बादेशाह में लड़ाई हुई थी। जिसके बाद नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान अभिषेक बजाज नॉमिनेट हो गए। कई रिपोर्टों में विस्तार से बताया गया है कि अन्य घरवालों के साथ बहस के दौरान तनाव बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप अभिषेक और शहबाज़ के बीच झगड़ा इतना गंभीर हो गया कि बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अभिषेक को पहले अन्य प्रतियोगियों के साथ शारीरिक रूप से आक्रामक होने के आरोपों का सामना करना पड़ा था। तो वहीं खबर आई की पहले अभिषेक बजाज को घरवालों के साथ नॉमिनेट किया गया। फिर उसके बाद उनको एविक्ट कर दिया गया।

लेकिन Bigg Boss 19 लाइव में कल देखने को मिला की कैप्टनशी टॉस्क का आयोजन किया गया था। जिसमें जो टीम बी जीती थी। उसमें अभिषेक बजाज, शहबाज बादेशाह. मृदुल, तान्या, अशनूर, नीलम और जीशान शामिल है। इन सबमें कोई एक कैप्टन बनेगा। तो वहीं उसके बाद अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की लड़ाई हुई। अमाल ने अभिषेक से कहा, "अगर तुम शाकाहारी खाना खाते हो, तो नॉन-वेज नहीं खा सकते।" अभिषेक अचानक उठे और अमाल के पास गए और उन्हें चेतावनी दी, "अगर तुमने मुझ पर दोबारा आवाज़ उठाई, तो मैं यहीं तुम्हारा घमंड तोड़ दूँगा।" फिर वह मुड़कर गुस्से से चले गए। आज सुबह भी Bigg Boss 19 लाइव में अभिषेक बजाज को वर्कऑउट करते हुए देखा गया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!