TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: फराह खान भड़की प्रतियोगियों पर, तो वही हुआ डबल एविक्शन
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update: बिग बॉस 19 वीकेंड के वार पर क्या हुआ जानिए अपडेट
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार पर सलमान खान ने किसी भी प्रतियोगी को एविक्ट नहीं किया था। तो वही बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ये वीक काफी ज्यादा उथल-पुथल से भरा रहा है. कैप्टनसी टास्क को घरवालो ने कैंसिल कर दिया तो वही अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच झगड़ा देखने को मिली. लेकिन बाद में अरमान माली कैप्टन बन गए इसके साथ ही इस बार जोड़ियों में नॉमिनेशन किया गया। जिसमें नतालिया, मृदुल, अवेज़ और नगमा नामांकित हुए. तो वही इस बार वीकेंड के वार पर फराह खान होस्ट कर रही हैं। चलिए जानते हैं क्या हुआ इस वीकेंड के वार पर
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में पिछले हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ है। बिग बॉस ने घरवालों को एक और हफ्ता दिया था। अपने गेम को शानदार बनाने के लिए,जिसकी वजह से घरवाले आपस में झगड़े करते हुए नज़र आ रहे हैं। हर रोज किसी ना किसी प्रतियोगी के बीच लड़ाई हो रहा था।
तो वही इस बार बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)को होस्ट फराह खान कर रही हैं।सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की वजह से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को होस्ट नहीं कर पायें।
फराह खान ने अन्य प्रतियोगियों को बदतमीज़ लोग कहने के लिए बसीर अली की आलोचना किया.फराह ने बसीर की इसलिए आलोचना की क्योंकि वह दूसरों को प्रतियोगी नहीं मानता है।फ़राह ने बसीर अली से कहा तुम्हें कैसे प्रतियोगी चाहिए मुझे बताओ तुम्हारे लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट भेज दे.
फराह खान ने नेहल को एक कार्ड दिया और उस पर लिखा था "महिला कार्ड".
फराह खान ने लगाई Amaal Mallik को फटकार, फराह ने कहा तुम बार-बार सॉरी कियू बोल रहे थे नेहाल को, क्या तुम्हें पता नहीं कि तुम्हारी गलती नहीं थी.
तो वही इस हफ्ते बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में डबल एविक्शन हुआ है। नतालिया और नगमा दोनो ही एविक्ट हो गई हैं।
तो वही फराह खान के बाद जॉली एलएलबी 3 की कास्ट ने बिग बॉस 19 वीकेंड का वार को ज्वाइन कर ली है.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!