TRENDING TAGS :
एक्ट्रेस का करियर चौपट: तो इस वजह से चली गयी बड़ी-बड़ी फिल्में
फिल्म लंदन, पेरिस, न्यू यॉर्क ने बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने आज अलग ही पहचान बना ली है। अदिति हिंदी के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अदिति को किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने से कोई दिक्कत नहीं है, फिर चाहे वे भारतीय फिल्में हों या फिर इंटरनैशनल।
मुंबई: फिल्म लंदन, पेरिस, न्यू यॉर्क ने बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने आज अलग ही पहचान बना ली है। अदिति हिंदी के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अदिति को किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने से कोई दिक्कत नहीं है, फिर चाहे वे भारतीय फिल्में हों या फिर इंटरनैशनल। अदिति ने बहुत सी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए ऑडिशन भी दिया, लेकिन कुछ वजह से बात नहीं बन पाई। उन्हें हमेशा ही यह बोला गया कि वह 'पारंपरिक भारतीय' नहीं लगतीं।
ये भी देखें:SSC Result 2019: अपने किस्मत का फैसला देखें यहां
अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में किया ये खुलासा
अदिति ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'मेरे हाथ से कई इंटरनैशनल फिल्में चली गईं और ज्यादातर मामलों में मेकर्स को यह लगा कि मैं पारंपरिक भारतीयों जैसी नहीं दिखती। यह वाकई अजीब है। कई ऐसे मौके भी रहे कि अच्छा ऑडिशन देने के बाद भी रोल मुझे नहीं मिला। बाद में जब मैं देखती थी कि उन्होंने किसे साइन किया है, तब मुझे पता चलता था कि मुझे क्यों रिजेक्ट किया गया। मैं उन फिल्मों का नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि ऐसा करना सही नहीं होगा।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने आज तक जो भी फैसले लिए उन पर कोई पछतावा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो किसी न किसी बात के लिए पछताते रहते हैं। मुझे लगता है कि आप एक खास वक्त पर कोई फैसला लेते हैं। कई बार चीजें आपके मनमुताबिक होती हैं तो कई बार ऐसा नहीं होता। लेकिन आप मजबूत बने रहते हैं और जो भी आपके पास होता है उसी में कुछ और अधिक अच्छा करने की कोशिश करते हैं। मैं नेगेटिव के बजाय पॉजिटिव पर फोकस करने में विश्वास रखती हूं। मैं उस काम में ध्यान लगाती हूं जो फिलहाल मेरे पास है।'
आखरी बार फिल्म 'पद्मावत' में नजर आई थीं
अदिति की फिल्मों की बात करे तो, एक्ट्रेस 2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' में नजर आई थीं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बाद वह और फिल्में इसलिए नहीं कर पाईं क्योंकि वह साउथ की फिल्मों में बिजी थीं।
ये भी देखें:पाकिस्तान के मूंह पर UN का जोरदार तमाचा, इस मांग पर कहा- भारत कहेगा तो…
अदिति, 'पिछले साल (2018) 'पद्मावत' के बाद मैं और हिंदी फिल्में इसलिए नहीं साइन कर पाई थी क्योंकि मेरे पास साउथ के कुछ प्रॉजेक्ट्स थे, जिनमें मैं बिजी थी। इनमें से एक या दो तो इतने अच्छे ऑफर थे कि मैं मना ही नहीं कर सकती थी। मैं ऐसी हूं कि हर चीज के लिए वक्त निकाल लेती हूं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। शुरुआत में थोड़ा बुरा लगता है लेकिन बाद में शांत हो जाती हूं। और अब मुझे लगता है कि वक्त आ गया है जब मैं अपनी बैलेंसिंग स्किल्स पर काम करूं।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!