Gaurav Khanna Net Worth: सेलिब्रेटी शेफ विजेता गौरव खन्ना कितने अमीर हैं जाने इनकी नेटवर्थ

Gaurav Khanna Net Worth: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ और एजूकेशन के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 11 March 2025 8:00 AM IST (Updated on: 11 March 2025 8:00 AM IST)
Gaurav Khanna Net Worth
X

Celebrity MasterChef Winner Gaurav Khanna  Net Worth (Image Credit-Social Media)

Celebrity MasterChef Winner Gaurav Khanna: टीवी प्रसारित होने वाले कुकिंग शो सेलिब्रेटी मास्टर शेफ में टीवी के कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए थे। जिसमें गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली फिनाले में पहुँचे थे। जिसमें तेजस्वी प्रकाश फर्स्ट रनर अप बनी, निक्की तंबोली सकेंड रनर-अप बनी तो वहीं इन दोनों को पछाड़कर गौरव खन्ना ने शो को जीत लिया। इंडियन फोरम की रिपोर्ट के अनुसार सेलिब्रेटी मास्टशेफ के विनर गौरव खन्ना बने हैं। गौरव खन्ना को टीवी पर अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार में नजर आए हैं। लेकिन बीच में ही Gaurav Khanna ने अनुपमा टीवी सीरियल को छोड़कर Celebrity MasterChef ज्वाइन कर लिया और वो इस शो को जीत भी गए। चलिए जानते हैं गौरव खन्ना कितने अमीर हैं।

गौरव खन्ना कितने अमीर हैं (Gaurav Khanna Net Worth)-

अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने बी.कॉम की डिग्री (Gaurav Khanna Education) हासिल की है। उन्होंने एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया था। एक्टर ने टीवी विज्ञापनों के माध्यम से इंडस्ट्री में अपना कदम रखा और बाद में टीवी शो भाभी से एक्टिंग की शुरूआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव खन्ना ने कयामत सिद्धांत, मानो या न मानो, कुमकुम एक प्यारा-सा बंधन, ससुराल सिमर का, बालिका वधु, लाल इश्क में काम किया है। यदि गौरव खन्ना के कुल नेटवर्थ की बात करें तो गौरव खन्ना के पास कुल संपत्ति 8 करोड़ रूपए (Gaurav Khanna Net Worth In Rupees) के करीब है।

गौरव खन्ना के इस शो जीत जाने के बाद उनको पंसद करने वाले उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। और उनकी जीत पर उनको बधाईयाँ दे रहे हैं। तो वहीं इस बार सेलिब्रेटी मास्टरशेफ के फिनाले में फराह खान, विकास खन्ना, रणदीप बरार को शेफ संजय कपूर ने ज्वाइन किया है। अभी दर्शकों को इसके ऑफिशियल अनॉउंसमेंट का इंतजार है।


गौरव खन्ना की पत्नी कौन है ( Who is Gaurav Khanna Wife)-

एक्टर गौरव खन्ना ने 24 नवंबर 2016 में एक्ट्रेस अकांक्षा चमोला से विवाह किया है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!