TRENDING TAGS :
Navratri Song Lyrics: छुम छुम छनानन बाजे... नवरात्रि में गाएं दुर्गा मां का ये भजन
Chum Chumu Channan Baje Lyrics: आइए हम आपको नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए एक खास भजन के बारे में बताते हैं।
Chum Chumu Channan Baje Lyrics (Photo- Social Media)
Chum Chumu Channan Baje Lyrics: शारदीय नवरात्र का पावन पर्व हर साल देश भर में बहुत ही धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, जो कि नौ दिनों तक चलेगी। इन नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। पूरा देश इन नौ दिनों तक दुर्गा मां की भक्ति में विलीन हो जाता है, जगह-जगह दुर्गा मां के पंडाल सजते हैं, मंदिरों में गाने बजाने होते हैं। चलिए हम आपको नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए एक खास भजन के बारे में बताते हैं।
नवरात्रि में गाएं देवी मां का ये भजन
नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है, नवरात्रि के शुरू होते ही घरों से जागरण होते हैं, कुछ लोग माता रानी के लिए भजन रखते हैं, ऐसे में यदि आप भी माता रानी की विशेष कृपा चाहते हैं तो ये खास भजन गाकर मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं। जी हां! हम बात कर रहें हैं छुम छुम छनानन बाजे भजन की।
छुम छुम छनानन बाजे भजन काफी पुराना हो गया है, लेकिन नवरात्रों में यह गाना खूब बजता है, अब तो यह एवरग्रीन गाना बन चुका है, इतना ही नहीं! इन दिनों यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। छुम छुम छनानन गाना करीब 12 साल पहले यूट्यूब पर आया था। मां दुर्गा के इस भजन को शहनाज अख्तर ने गाया है, और म्यूजिक एजाज खान ने दिया था। 12 साल पहले रिलीज़ हुए इस भजन को 77 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
छुम छुम छनानन सॉन्ग लिरिक्स
छुम छुम छनानन बाजे,
मैया पाँव पैंजनिया,
पाँव पैंजनिया, पाँव पैंजनिया,
छुम छुम छनानन बाजे,
मैया पाँव पैंजनिया।।
कौन घड़ावे मैया पाँव पैंजनिया,
कौन ओढ़ावे ओढ़निया,
मैया पाँव पैंजनिया,
छुम छुम छननन बाजे,
मैया पाँव पैंजनिया।।
सोनरा घड़ावे मैया पाँव पैंजनिया,
दरजी ओढ़ावे ओढ़निया,
मैया पाँव पैंजनिया,
छुम छुम छननन बाजे,
मैया पाँव पैंजनिया।।
कैहे चढ़ा दूँ मैया पाँव पैंजनिया,
कैहे ओढ़ा दूँ ओढ़निया,
मैया पाँव पैंजनिया,
छुम छुम छननन बाजे,
मैया पाँव पैंजनिया।।
दुर्गे चढ़ा दूँ मैया पाँव पैंजनिया,
लंगूर ओढ़ा दूँ ओढ़निया,
मैया पाँव पैंजनिया,
छुम छुम छननन बाजे,
मैया पाँव पैंजनिया।।-2
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!