Chhorii 2 Review: खौफ और डर से भरपूर है छोरी 2 देखने के बाद हो जाएंगे रौंगटे खड़े

Chhorii 2 Review In Hindi: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की फिल्म छोरी का सीक्वल हुआ रिलीज जानिए कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 11 April 2025 9:17 AM IST
Chhorii 2 Review
X

Chhorii 2 Review In Hindi (Image Credit-Social Media)

Chhorii 2 Review: नुसरत भरूच और सोहा अली खान हॉरर-थ्रिलर फिल्म छोरी 2 आज यानि 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का पहला पार्ट पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इसका दूसरा पार्ट आएगा। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। चलिए जानते हैं कैसी है नुसरत भरूच और सोहा अली खान की फिल्म छोरी 2

छोरी 2 मूवी रिव्यू (Chhorii 2 Review In Hindi)-

छोरी 2 खौफ और दहस्त से भरी एक बेहतर कहानी है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक माँ अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाती है। फिल्म में आपको हर एक मोड़ पर संस्पेंस देखने को मिलने वाला है। ये आपको डराती है, चौकाती और हैरान करती है। Chhorii 2 में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो दिल दहला देते हैं। फिल्म में क्लाइमेंस थोड़ा और अच्छा किया जा सकता था। नुसरत भरूच का काम बेहतरीन है तो वहीं फिल्म में सोहा अली खान ने दासी माँ का किरदार प्ले किया है।

छोरी 2 में दिखाया गया है कि कैसे नुसरत भरूच की बेटी को चुड़ैल अपने कैद में कर लेती हैं। वहाँ पर किसी भी बेटी का जन्म होता है। उनको वो अपने साथ लेकर चली जाती है। अपने भयावह दिल में छोरी 2 एक भूत की कहानी है लेकिन यहाँ भूत-प्रेत सिर्फ अलौकिक प्राणी नहीं हैं, वे सामाजिक मानदंड, पितृसत्तात्मक सड़ांध और विरासत में मिली हिंसा हैं। फिल्म का खौफनाक प्रस्तावना के साथ शुरू होती है, एक छोटी लड़की लालटेन थामे हुए गन्ने के खतरनाक समुद्र में ठोकर खाती हुई आगे बढ़ती है, उसकी आवाज एक बच्चे की उम्मीद के साथ कांपती है क्योंकि वह अपनी माँ को खोजती है। लेकिन इसके बजाय उसे जो मिलता है वह है पीले चेहरे वाले दो आदमियों का जुलूस जो यह पंक्ति दोहराते हैं, "माँ बुला रही है।" दृश्य एक कुएँ में उतरने के साथ चरम पर पहुँचता है- एक शाब्दिक और प्रतीकात्मक रूप से उस अंधेरे में डुबकी जो इंतजार कर रहे हैं। सात साल बीत जाते हैं। वह लड़की अब इशानी बन जाती है, जो एक दुलर्भ बीमारी से पीड़ित है, जो सूरज की रोशनी को उसका दुश्मन बना देती है। उसकी माँ, साक्षी (नुसरत भरूच द्वारा शानदार अभिनय), अब इंस्पेक्टर समर के घर के सुरक्षात्मक आवरण में रहती है। उनका शांत का मुखौटा तब उतर जाता है। जब इशानी को एक भयावह इकाई द्वारा बहकाया जाता है। इसके बाद साक्षी का पतन होता है। शारीरिक और भावनात्मक रूप से-गन्ने के खेतों के नीचे एक भूलभुलैया वाले अंडरवर्ल्ड में, जहाँ परंपरा की आड़ में बुराई पनपाती है। आगे क्या होता है इसको जानने के लिए आपको पूरी वेब-सीरीज देखनी होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story