TRENDING TAGS :
Coolie Cast Fees: कूली मूवी के लिए रजनीकांत ने ली इतनी ज्यादा फीस की सुनकर उड़ जाएगा होश
Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत ने अपनी फिल्म कूली के लिए कितनी वसूली फीस जानिए कूली के स्टार कास्ट की फीस के बारे में
Coolie Cast Fees (Image Credit- Social Media)
Coolie Cast Fees: लोकेश कनगराज द्वारा निर्मित कूली फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हसन और अन्य नामि कलाकार शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म को लेकर इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 (War 2) के साथ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलने वाली है। क्योंकि दोनों ही इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। चलिए जानते हैं कूली मूवी के लिए स्टार्स ने कितनी फीस ली है।
कूली मूवी स्टार कास्ट फीस (Coolie Star Cast Fees)-
कूली मूवी रजनीकांत फीस (Coolie Movie Rajinikanth Fees)-
कूली मूवी के लिए रजनीकांत ने सबसे ज्यादा फीस लिया है। रिपोर्ट कि माने तो कूली मूवी के लिए रजनीकांत ने न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार 260 करोड़ रूपए के करीब फीस ली है।
कूली मूवी नागार्जुन फीस (Coolie Movie Nagarjuna Fees)-
कूली मूवी में नागार्जुन की भिडंत रजनीकांत यानि देवा से होगी। नागार्जुन ने विलेन की भूमिका निभाई है। जिसके लिए नागार्जुन ने 24 करोड़ रूपए फीसस वसूला है।
कूली मूवी लोकेश नागार्जुन (Coolie Movie Lokesh Kanagaraj Fees)-
कूली मूवी के लिए लोकेश कनगराज जोकि फिल्म के निर्माता है। उन्होंने 50 करोड़ रूपए तक चार्ज किया है।
कूली मूवी बजट (Coolie Movie Budget)-
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार कूली मूवी का बजट काफी ज्यादा है। कूली मूवी का बजट 350 करोड़ रूपए हैं। इसके लिए ओटीटी अधिकार 130 करोड़ रूपए में बेचे गए हैं। वहीं सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा वित्तपोषित कूली ने सेटेलाइट डील से 90 करोड़ रूपए और संगीत अधिकारों से 20 करोड़ रूपए तक कमाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!