Piku Movie Re-Release: इरफान खान की पीकू मूवी फिर से हो रही रिलीज, नोट कर लें डेट

Piku Movie Re-Release: Piku के 10 साल पूरे होने पर मेकर्स एक बार फिर इस फिल्म को थिएटरों में रिलीज करेंगे|

Shivani Tiwari
Published on: 19 April 2025 2:48 PM IST
Piku Movie Re-Release
X

Piku Movie Re-Release

Piku Movie Re-Release: दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान की फिल्म Piku से जुड़ी एक बहुत ही बेहतरीन खबर सामने आ रही है, जी हां! जिसे सुन यकीनन इस मूवी को पसंद करने वाले दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अनाउंस किया कि उनकी ये सुपरहिट फिल्म Piku एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस समय फिल्मों के री रिलीज का चलन तेजी से चल रहा है, वहीं अब Piku के 10 साल पूरे होने पर मेकर्स एक बार फिर इस फिल्म को थिएटरों में रिलीज करेंगे, आइए जानते हैं कि Piku दोबारा से कब थिएटरों में रिलीज की जायेगी।

पीकू कब होगी रिलीज

सुपरहिट फिल्म Piku दोबारा से थिएटरों में रिलीज हो रही है, यह खबर सुन फैंस खुशी से उछल पड़े हैं, और अब दर्शक यह जानना चाह रहें हैं कि आखिर पीकू किस दिन थिएटरों में रिलीज होगी, क्योंकि वे इस फिल्म का मजा दोबारा से थिएटरों में लेना चाहते हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण ने खुद इस बात की जानकारी दी है, जी हां! उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म पीकू किस दिन री-रिलीज होगी।


दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर पीकू के री रिलीज होने की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के करीब है.. पीकू एक बार फिर थिएटरों में वापसी कर रही है 9 मई को अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए... इरफान आपकी याद आ रही है और हमेशा आती रहती है।" दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट ने फैंस के चेहरे पर हंसी ला दी है, वे कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं और कह रहें हैं कि वे यकीनन इस फिल्म को थिएटरों में दोबारा से देखेंगे, वहीं इरफान खान के फैंस तो और अधिक उत्साहित हो गए हैं।

9 मई को दोबारा हो रही रिलीज

दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान की ये कॉमेडी फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज की जायेगी। बता दें कि ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। बता दें कि शूजित सरकार ने फिल्म का निर्देशन किया था और इसका निर्माण एनपी सिंह , रॉनी लाहिरी और स्नेहा रजनी ने किया था, फिल्म सुपरहिट हुई थी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story