Abir Gulaal Film Song: फवाद खान-वाणी कपूर की अबीर गुलाल का फर्स्ट रोमांटिक सिंगल, देखें टीजर

Abir Gulaal Film Song: फवाद खान और वाणी कपूर की पहली फिल्म का पहला रोमांटिक नंबर Khudaya Ishq रिलीज होने के लिए तैयार है

Shivani Tiwari
Published on: 11 April 2025 12:10 PM IST
Abir Gulaal Film Song
X

Abir Gulaal Film Song

Abir Gulaal Film Song Teaser: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान बहुत ही जल्द बॉलीवुड में अपना कमबैक करने वाले हैं, जी हां! पिछले काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में खबरें थीं कि फवाद खान हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहें हैं, पिछले दिनों ही फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल का ऐलान किया गया, जिसमें अभिनेत्री वाणी कपूर भी हैं। वहीं अब फवाद खान और वाणी कपूर की पहली फिल्म का पहला रोमांटिक नंबर Khudaya Ishq रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका टीजर सामने आ चुका है, आइए दिखाते हैं।

फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल सॉन्ग (Fawad Khan Vaani Kapoor Film Abir Gulaal)

फवाद खान "अबीर गुलाल" नामक फिल्म (Fawad Khan Bollywood Film) से अपना कमबैक कर रहें हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आने वालीं हैं। फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल का पहला गाना रिलीज होने वाला है, जिसका टाइटल खुदाया इश्क (Khudaya Ishq Song Video) है। खुदाया इश्क गाने का टीजर जारी कर दिया गया है, जो बेहद रोमांटिक है।

अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor Film) ने खुद खुदाया इश्क गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, इसके साथ उन्होंने लिखा, "लव एंथम के लिए तैयार हो जाइए... खुदाया इश्क बहुत जल्द आने वाला है।" खुदाया इश्क गाने के टीजर में वाणी और फवाद खान का बेहद रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

अबीर गुलाल फिल्म रिलीज डेट (Abir Gulaal Film Release Date)

वाणी कपूर और फवाद खान अपकमिंग फिल्म (Bollywood Upcoming Film) अबीर गुलाल में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, ऐसे में दर्शक दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित हैं। बताते चलें कि अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस बागड़ी द्वारा किया गया है, वहीं फिल्म को विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story