TRENDING TAGS :
फिल्म ये है गुस्ताखियां का मुहुर्त लॉन्च, लखनऊ के कलाकार दिखाएंगे नवाबी तहजीब
लखनऊ: राजधानी लखनऊ की सरज़मीं पर उत्तर प्रदेश की संस्कृति, और रहन-सहन को दिखाने के लिए मां आनंदी प्रोडक्शन की तरफ से राय उमा नाथ बलि प्रेक्षागृह में फिल्म गुरुवार को 'ये है गुस्ताखियां' फिल्म का मुहूर्त लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के कलाकरों के साथ-साथ प्रोड्यूसर अनुराग और लखनऊ की पहली महिला महंत दिव्या गिरी के अलावा एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए लखनऊ की सड़कों पर स्कूटर से फर्राटा भर रहे हैं अक्षय कुमार
यह है इस फिल्म की खासियत ?
-फिल्म 'ये है गुस्ताखियां' लखनऊ की लोकेशन्स और लखनऊ के कलाकारों के साथ बनी है।
-इस फिल्म के लिए यूपी सरकार की 1090 सेवा का भी प्रमोशन किया जाएगा।
-इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मुद्दे को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।
-इस फिल्म के जरिए इंसान द्वारा होने वाली गलतियों और पछतावे से होने वाले सुधार को दिखाया जाएगा।
-इस फिल्म में क्राइम और पॉलिटिकल इश्यूज के साथ-साथ रोमांस और एंटरटेनमेंट का भी तड़का होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!