TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin टूट जाएगी नील और तेजस्विनी की शादी, वजह बनेगा ये शख्स
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में आएगा नया ट्वीस्ट टूटने के कगार पर तेजू और नील का रिश्ता
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode (Image Credit-Social Media)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: गुम है किसी के प्यार में का तीसरा सीजन चल रहा है। पहले दो सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला तो वहीं तीसरा सीजन जैसे ही आया वैसे ही शो की टीआरपी कम होने लगी। जिसकी वजह से शो में ट्वीस्ट लाने के लिए मेकर्स ने इस बार लव-ट्राइगल को बदल दिया। इस बार दो पुरूष और एक महिला का लव-ट्राइगल दिखाया गया। तो वहीं इस समय Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin काफी ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। नील की शादी तेजू की बहन से होनी थी लेकिन तेजू की बहन को पता चल जाता है कि नील तेजू से प्यार करता है तो वो मंडप से भाग जाती है। जिसकी वजह से नील से तेजू की शादी हो जाती है। लेकिन अब इनकी शादी में एक अलग मोड़ आने वाला है।
गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)-
गुम है किसी के प्यार में नील तेजस्विनी से शादी करना चाहता था। लेकिन नील के घरवालें नहीं चाहते थे कि तेजू की शादी नील से हो लेकिन तेजू की बहन जूही को जब पता चला कि नील तेजू से प्यार करता है तो वो शादी के मंडप से खुद चली जाती है और नील की शादी तेजू से करा देती है। जब सभी को पता चलता है कि नील की शादी तेजू से हो गई है तो हर कोई शॉक्ड हो जाता है। तो वहीं नील की माँ जो तेजस्विनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। वो तेजस्विनी के गृह प्रवेश के दौरान काफी तमाशा करती है। नील की भाभी जब गृह प्रवेश के रस्म के लिए आरती की थाली लेकर आती है। उस समय लीना थाली फेक देती है। और तेजू को अपनी बहू मानने से मना कर देती है।तो वहीं दूसरी तरफ तेजू की बहन जूही तेजू और नील की शादी के बाद वापस आ जाती है।
अभी तक इन परेशानियों का तेजू सामना ही कर रही होती है कि तब तक उसे पता चलता है कि ऋतुराज नील का भाई है। ऋतुराज तेजस्विनी के कमरे में आकर उसपर गुस्सा होता है और कहता है कि मुझसे प्यार करती थी और शादी एक सफल डॉक्टर से कर ली। जिसपर तेजू कहती है कि हाँ मैं तुमसे प्यार करती थी। लेकिन तुमने ही मेरे रिश्ते का मजाक बनाकर रख दिया है। उनकी ये बाते नील सुन लेता है, जब ऋतुराज कमरे से जाता है तब नील तेजू से कहता है कि मैं स्पेशल पर्सन नहीं हूँ ना जिसके बाद तेजू समझ जाती है और कहती है कि तुम ऋतुराज की बात कर रहे हो ना सब एक जैसे ही होते हैं। नील और तेजस्विनी का रिश्ता क्या नया मोड़ लाएगा। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।