TRENDING TAGS :
Ground Zero Review: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो के बारे में बताया फिल्म के निर्देशक ने
Ground Zero Review: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो दर्शकों को कितनी आएगी पसंद फिल्म के रिलीज से पहले जानिए क्या कहा निर्देशक तेजस देओस्कर ने
Ground Zero Review (Image Credit-Social Media)
Ground Zero Review: इमरान हाशमी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की वजह से अब एक रियल लाइफ हीरो की कहानी और बीएसएफ के जवानों पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम ग्राउंड जीरो रखा गया है। फिल्म की रिलीज से पहले इसे बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है। यही वजह है कि ग्राउंड जीरो फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई है। जोकि श्रीनगर में बीएसएफ जवानों के लिए की जाएगी। इस फिल्म के लिए इमरान हाशमी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चलिए जानते हैं इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो के बारे में रिलीज से पहले ही की कैसी है इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो
फिल्म के निर्देशक ने बताया कैसी है ग्राउंड जीरो ( Ground Zero Review In Hindi)-
निर्देशक तेजस देओस्कर ने बॉलीवुड हंगामा को ग्राउंड जीरो के बारे में बताया है। उन्होंने एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग की चुनौतियों और पुरस्कारों के बारे में बताते हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे कीं भूमिका में हैं। जम्मू और कश्मीर में 2000 के दशक की शुरूआत में हुए उग्रवाद पर आधारित यह फिल्म पिछले पांच दशकों में सीमा सुरक्षा बल के सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक से प्रेरित है।
उन्होंने कहा," शूटिंग अपने आप में एक बहुत-ही चुनौतीपूर्ण काम है और कश्मीर में शूटिंग का अपना एक अलग ही आकर्षण है। मैं "आकर्षण" इसलिए कहता हूँ क्योंकि चुनौतियों के बावजूद, ऐसी जगहों पर जाने का अवसर मिलता है। जहाँ आम आदमी नहीं जा सकता- हमें मिली अुमतियों और एलर्जी प्रशासन से मिले अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद"
तेजस ने बताया कि टीम ने इस क्षेत्र में लगभग एक महीना बिताया और कम ज्ञात और काफी हद तक दुर्गम क्षेत्रों में फिल्मांकन किया। इसे दर्शाने के लिए. हमें ऐसे स्थानों का पता लगाना पड़ा जो पर्यटकों के लिए भी सुलभ नहीं थे, ऐसे स्थान जो काफी हद तक अज्ञात हैं। और हम उन तक पहुँचने में भाग्यशाली थे।
अनुभव पर विचार करते हुए तेजस देओस्कर ने कहा," 25-26 दिनों में हमने अलग-अलग परिदृश्य विविध सामाजिक संरचनाएं देखीं, स्थानीय लोगों से मिले और कुछ ज्ञानवर्धक अनुभव प्राप्त किए। अक्सर, आप इस तरह के क्षेत्र को केवल मीडिया के नजरिए से देखते हैं, लेकिन जमीन पर होने पर एक बहुत-ही अलग, अधिक सच्चा दृष्टिकोण मिलता है।"
फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इससे पहले 18 अप्रैल 2025 को इसकी स्पेशल स्क्रिनिंग रखी जाएगी। ग्राउंड जीरो मूवी कैसी है इसके बारे में जानकारी तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!