TRENDING TAGS :
'Gulzar in conversation with Tagore' की लॉन्चिंग, शान-श्रेया घोषाल ने दी आवाज
मुंबई: कभी गालिब की शायरी को आसानी से बयां करने वाले गुलजार साहब ने इस बार जिम्मा उठााया है गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगौर को लोगों की सोच में लाने का। मौका था 'Gulzar in conversation with Tagore' की लॉन्चिंग का। इस कार्यक्रम में जया बच्चन ने भी शिरकत की। हालांकि 'ऐ दिल है मुश्किल' के बैन से जुड़े एक सवाल पर जया बच्चन मीडिया से नाराज हो गईं।
मुंबई में मंगलवार की दोपहर लोगों को टैगोर की दुनिया में ले गई। गुलजार साहब अपनी कलम और आवाज दोनों का बराबर असर पैदा कर रहे थे। गुलजार साहब को सुनने के बाद गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की रचनाएं आज के दौर में उतनी ही सहज और सरल लग रही थी, जैसा उन्होंने अपने कालखंड में लिखा था।
शान और श्रेया घोषाल ने बांधा समां
टैगौर की रचनाओं को गीतों में ढाला है गुलजार साहब ने। संंगीत से संवारा है शांतनु मोइत्रा ने और आवाजें दी हैं शान और श्रेया घोषाल ने। इस कार्यक्रम में शान और श्रेया घोषाल ने लाइव परफॉरमैन्स देकर समां बांध दिया।
जया: गुलजार साहब अवार्ड से ऊपर
वहीं इस मौके पर जया बच्चन ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने गुलजार साहब के संगीत जगत में उनके दिए योगदान को अवार्ड्स से परे बताया। हुआ यूं, कि समारोह की होस्ट ने गुलजार साहब का परिचय ये कहकर कराया कि वो ऑस्कर अवार्ड विजेता हैं। बस, जया जी ने झट से मंच संभाला और कहा कि ऑस्कर से 40 साल पहले हम भारतीयों ने गुलजार साहब की कला को पहचान दी और ये ज्यादा जरूरी है।
गुलजार ले गए पुरानी यादों में
इस मौके पर गुलजार ने हेमंत दा का एक किस्सा बताया। कैसे हेमंत दा इस बात के लिए जिद पर अड़ गए कि 'हमने देखी है इन आंखों की महकती खुशबू..' गाने को मेल सिंगर से नहीं गंवाने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा था, इसे लता के अलावा कोई नहीं गाएगा। इसके बाद उस फिल्म की कहानी बदलकर इस गाने को लता जी की आवाज में रिकॉर्ड किया गया। ये बहुत मुश्किल था। क्योंकि एक लड़की कैसे लड़की की आंखों की तारीफ कर सकती है।
मिर्जिया गर्ल ने भी की शिरकत
गुलजार साहब ने बताया, सात गीतों से सजा ये एल्बम किसी सौगात से कम नहीं है। इस प्रोग्राम में मिर्जिया गर्ल सैय्यामी खेर ने भी शिरकत की। उन्होंने खुद को गुलजार की सबसे बड़ी फैन बताया।
आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!