TRENDING TAGS :
हेट स्टोरी 4 : नई बोतल में पुरानी शराब वो भी फफूंदी लगी, उर्वशी तुमसे न हो पाएगा
रेटिंगः 1 स्टार (लेकिन ये भी ज्यादा है)
डायरेक्टरः विशाल पांड्या
कलाकारः उर्वशी रौतेला , इहाना ढिल्लों, करण वाही, विवान भाटेना
हेट स्टोरी 4 के साथ लौट आया है लव, सेक्स और बदले का बॉलीवुड फार्मूला। जो कभी हिट तो कभी फिस्स होता रहा है। जैसा इस बार हुआ है। 'हेट स्टोरी' सीरीज की चौथी फिल्म कहानी के नाम पर बकवास के सिवा कुछ नहीं है। इससे अच्छा था की इसे वेब सीरिज बना देते। ऐक्ट्रेसेज के जिस्म पर कैमरामैन ने ज्यादा फोकस किया है।
कहानी : दो भाई हैं विवान भटेना और करण वाही। विवान की पत्नी इहाना अपनी कंपनी के लिए फ्रेश चेहरा तलाश रही है। चेहरा बनती है उर्वशी रौतेला की। दोनों भाई उर्वशी के पीछे लग जाते हैं। गुलशन ग्रोवर बाप बने हैं। लेकिन लगे नहीं हैं। फिल्म में रहस्यों को तो डाला गया है। लेकिन सभी ओपन सीक्रेट बन कर रह गए हैं।
उर्वशी रौतेला का जिस्म बेशक सांचे में ढला नजर आया है। लेकिन सिर्फ उसे देखने के लिए कोई टिकट का पैसा क्यों खर्च करेगा। एक्टिंग की बात करें तो न तो भाव नजर आए और न ही भावना। करण वाही ने सरप्राइज किया जबकि विवान भटेना टीवी तक ही सीमित हैं।
हमारी राय : उर्वशी के आशिक न हों तो 'हेट स्टोरी 4' मत ही देखें। कुछ और इंतजार कर लीजिए शायद कोई अच्छी फिल्म रिलीज हो तो ये टिकट का पैसा वहां काम आएगा।
साभार है देख लीजिए
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!