TRENDING TAGS :
Hindi Diwas 2025: बॉलीवुड स्टार्स जो बढ़ाते हैं हिंदी भाषा का मान
Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस के इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ ऐसी महान हस्तियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका हिंदी भाषा के प्रति प्रेम थोड़ा अधिक गहरा है|
Hindi Diwas 2025 (Photo- Social Media)
Hindi Diwas 2025: आज का दिन यानी कि 14 सितंबर का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन भारत के गौरव और हमारी राजभाषा हिंदी को समर्पित है। इस खास दिन को मनाने का उद्देश्य हिन्दी भाषा के महत्व और प्रसार को बढ़ावा देना होता है। हिंदी दिवस के इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ ऐसी महान हस्तियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका हिंदी भाषा के प्रति प्रेम थोड़ा अधिक गहरा है, आज के समय में भी ये सेलिब्रिटीज हिंदी भाषा का मान बढ़ाने में लगे हुए हैं, आइए जानते हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स का हिंदी भाषा में अहम योगदान
आज के अंग्रेजी के दौर में, जहां लोगों को हिंदी भाषा बोलने में शर्म आती है, सोशल मीडिया पर या फिर हर जगह अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं हिंदी सिनेमा की दुनिया में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो हिंदी भाषा का मान बढ़ा रहें हैं, जी हां! आइए जानते हैं कैसे -
अमिताभ बच्चन
हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की बात हो और अमिताभ बच्चन का नाम ना लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। अमिताभ बच्चन को हिंदी भाषा का बहुत अधिक ज्ञान है, वे हिंदी भाषा में कई कविताएं भी लिख चुके हैं और लिखते भी रहते हैं। जहां आज के समय में तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर अंग्रेजी भाषा में पोस्ट साझा करते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन द्वारा किया गया हर ट्वीट आप हिंदी में ही देखेंगे।
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा का नाम भी इस लिस्ट में आता है, जी हां! आशुतोष राणा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा को एक खास मुकाम पर पहुंचाया है। आशुतोष राणा की हिंदी इतनी कमाल की है, उनकी हिंदी सुन बड़े से बड़े लेखक भी हैरान हो जाते हैं। आशुतोष राणा हिंदी कविताएं भी लिखते हैं, और उन्हें जिस अंदाज में वे लोगों के सामने पेश करते हैं, दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। आशुतोष राणा अपनी हिंदी कविताओं के जरिए लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना भी अपनी कमाल की हिंदी के लिए जाने जाते हैं, आयुष्मान खुराना की हिंदी पर इतनी अच्छी कमांड है कि उनकी कविताएं फैंस के दिलों में बस चुकीं हैं। आयुष्मान खुराना सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक कमाल के लेखक भी हैं, आयुष्मान खुराना अपनी कई कविताएं सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं।
शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सुपरहिट शो में काम कर चुके अभिनेता शैलेश लोढ़ा एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही एक बेहतरीन कवि भी है। शैलेश लोढ़ा हिंदी भाषा में कई कविताएं लिख चुके हैं और कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले चुके हैं। उनके कार्यक्रम के वीडियोज भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!