×

क्या करतीं हैं Yo Yo Honey Singh की नई गर्लफ्रेंड Emaa Bakr, उम्र में सिंगर से हैं 17 साल छोटी

Honey Singh New Girlfriend Emaa Bakr: हनी सिंह की लव लाइफ को लेकर चर्चाएं हैं कि इस समय वे एमा बकर को डेट कर रहें हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 19 April 2025 12:13 PM
Honey Singh New Girlfriend Emaa Bakr
X

Honey Singh New Girlfriend Emaa Bakr 

Honey Singh New Girlfriend Emaa Bakr: दीदिया के देवरा गाने से लोगो को झूमने पर मजबूर कर देने वाले हनी सिंह एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! हनी सिंह की लव लाइफ की चर्चा अधिकतर होती रहती है, Ex वाइफ शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद हनी सिंह कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं, वहीं अब उनका नाम एक बेहद ही खूबसूरत हसीना संग जुड़ रहा है, जी हां! उस हसीना का नाम Emaa Bakr है, आइए जानते हैं कि Emaa Bakr करतीं क्या हैं।

कौन हैं हनी सिंह की नई गर्लफ्रेंड एमा बकर (Honey Singh New Girlfriend Emaa Bakr Video)

हनी सिंह की लव लाइफ को लेकर चर्चाएं हैं कि इस समय वे एमा बकर को डेट कर रहें हैं, हनी सिंह और एमा बकर की डेटिंग की अफवाहें इस वजह से उड़ रहीं हैं, क्योंकि हनी सिंह को एमा बकर के जन्मदिन पर देखा गया। जी हां! हनी सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे एमा बकर के साथ नजर आ रहें हैं, वे जिस तरह से एमा बकर का हाथ पकड़े हैं, दोनों की केमिस्ट्री देखते बन रही है, हनी सिंह द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देख खबरें फैल गईं हैं कि एमा बकर और हनी सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं।


वहीं अब सवाल ये उठ रहा है और हर कोई जानने के लिए उत्साहित है कि हनी सिंह की नई गर्लफ्रेंड एमा बकर करतीं क्या हैं, तो हम आपको बता दें कि हनी सिंह की गर्लफ्रेंड एमा बकर एक इजिप्ट मॉडल हैं, इसके साथ ही वे एक एक्ट्रेस भी हैं, हनी सिंह के साथ वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकीं हैं। बता दें कि वे महज 25 साल की हैं, वहीं हनी सिंह की उम्र 42 साल है, यानी कि अपने से 17 साल छोटी मॉडल और एक्ट्रेस एमा बकर को हनी सिंह डेट कर रहें हैं। एमा बकर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहतीं हैं, वे अपना एक से एक हॉट और बोल्ड अंदाज दिखाती हैं, बता दें कि Emaa Bakr के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 270K फॉलोवर्स हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!