राजस्‍थानी थीम पर मनाया तीज फंक्‍शन, इनरव्‍हील क्‍लब मेंबर्स ने ऐसे किया इंज्‍वॉय

sudhanshu
Published on: 23 Aug 2018 9:16 PM IST
राजस्‍थानी थीम पर मनाया तीज फंक्‍शन, इनरव्‍हील क्‍लब मेंबर्स ने ऐसे किया इंज्‍वॉय
X

लखनऊ: राजधानी क गोमती नगर स्थित टैरेस अपार्टमेंट में इनरव्‍हील क्‍लब मेंबर्स ने तीज फंक्‍शन का आयोजन किया। इस मौके पर राजस्‍थानी थीम के हिसाब से परिधानों में सजकर इनरव्‍हील क्‍लब मेंबर्स ने जमकर मस्‍ती की। इस दौरान जहां एक ओर गाना-बजाना हुआ तो वहीं दूसरी ओर अंताक्षरी जैसे गेम्‍स भी खेले गए। इस मौके पर मेंबर शिखा भार्गव को रौनक-महफिल टाइटल से नवाजा गया। वहीं स्‍वाति मोहन को गुलाबो और अनिमा को राजस्‍थानी छोरी के टाइटल से नवाजा गया।

इन्‍होंने किया परफॉर्म

इस मौके पर इनरव्‍हील क्‍लब की भारती और नम्रता ने घूमर डांस करके समां बांध दिया। इसके साथ ही साथ प्रियंका मोहन, ऋतु जैन, प्रीति और दीक्षा जैन ने मेघा रे मेघा पर एक खूबसूरत नृत्‍य पेश किया। वहीं उर्वशी और सुरभि ने सावन थीम पर एक जोरदार डांस परफार्मेंस दी। इसके साथ ही साथ शिखा जैन, प्रीति जैन, शानू और अनुमेहा ने फयूजन डांस परफार्मेंस दी।

इसके साथ-साथ बारिश स्‍पेशल अंताक्षरी का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रियंका भार्गव की टीम ने बाजी मारी।

इस कार्यक्रम की एंकरिंग की जिम्‍मेदारी नम्रता, पूजा भार्गव, प्रियंका मोहन और भारती ने बखूबी निभाई।

हर मेंबर को मिला गिफ्ट

इस कार्यक्रम में जहां एक ओर प्रेसीडेंट निवेदिता सिंह और सेक्रेटरी गरिमा अग्रवाल ने सभी मेंबर्स को गिफ्ट बांटे। वहीं अनुभा गुलाटी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। उन्‍होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए व्‍यापक तैयारियां की थीं।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!