TRENDING TAGS :
इरफान की बीमारी पर पत्नी ने जो कहा है, उसका अर्थ है- 'गंध न फैलाएं'
मुंबई : आजकल हर कोई एक्टर इरफान खान की बीमारी को लेकर परेशान है। तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। अफवाहों का दौर चल निकला है। इसी हवाबाजी से परेशान इरफान के परिवार ने बयान जारी किया है। इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक बयान में कहा, ये जानने के लिए अपनी कीमती एनर्जी ज़ाया ना करें कि उन्हें क्या हुआ है? बल्कि प्रार्थना करें।
ये भी देखें : गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इरफान खान, कहा-मेरे लिए दुआ करें
सुपाता सिकदर ने लिखा, कृपया अपनी महत्वपूर्ण ऊर्जा को सिर्फ यह जानने में बर्बाद न करें कि यह क्या है? मेरे सबसे प्रिय दोस्त और मेरे साथी एक योद्धा हैं। वह जीवन की हर बाधा से बड़ी खूबसूरती के साथ लड़ रहे हैं। मैं माफी चाहती हूं कि मैं आपके फोन और संदेशों का जवाब नहीं दे पा रही हूं। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम पूरी दुनिया से आ रही आपकी बेशकीमती दुआओं से अभिभूत हैं।
उन्होंने लिखा, मेरा आप सब से विनम्र निवेदन है कि आप जीवन के विजय गीत पर ध्यान दें, खुश रहें। मेरा परिवार भी जल्द ही आपकी खुशियों में शामिल होगा। आप सभी का हृदय से शुक्रिया।
[embed]https://www.facebook.com/sutapa.sikdar/posts/10155046581670448[/embed]
इरफान ने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा की थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!