TRENDING TAGS :
फिल्मों का साथ छोड़ जरीन करने लगीं ‘ये’ काम, जानें क्या है पूरा मामला
मुंबई| बॉलीवुड की टॉप हॉट एक्ट्रेसस की लिस्ट में शुमार 'जरीन खान’ अब फिल्मों को छोड़ नया काम करने जा रहीं हैं। हालांकि उन्होनें फिल्मों को हमेशा के लिए ‘गुडबाय’ नहीं कहा है। बस कुछ समय के लिए वह फिल्मों से ब्रेक लेकर 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' के होस्ट रणविजय सिंह की गैर मौजूदगी में इस शो की मेजबानी करने जा रही हैं।
उन्होनें खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। रणविजय फिलहाल शो 'रोडीज एक्सट्रीम' में व्यस्त हैं। जरीन पहले इस शो के एक एपिसोड में गेस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं।
जरीन ने एक बयान में कहा, "ट्रोलिंग कई लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है और यही समय है जब किसी को चारों ओर फैलती इस महामारी से निपटने के लिए पहल करने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि एमटीवी ने 'ट्रोल पुलिस' के साथ यह पहल की है और इससे इस ढंग से निपट रहा है, जो युवाओं को आकर्षित करता है।"
उन्होनें कहा कि वह भी सोशल मीडिया या टेलीविजन पर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं और इस कारण वह इन घटनाओं को महसूस कर सकती हैं।
यह शो मशहूर हस्तियों और उन्हें ट्रोल करने वाले को आमने-सामने लाता है। जरीन ने पहले ही शो की शूटिंग करनी शुरू कर दी है, जो एमटीवी पर प्रसारित होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!