TRENDING TAGS :
Pawan Singh से Jyoti Singh ने मांगे 15 दिन, कहा- सब ठीक कर दूंगी
Pawan Singh & Jyoti Singh: ज्योति सिंह का एक नया इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पवन सिंह से 15 दिनों की मांग कर रहीं हैं, और कह रहीं हैं कि वे 15 दिनों में पवन सिंह का दिल जीत लेंगी|
Pawan Singh & Jyoti Singh
Pawan Singh & Jyoti Singh: पवन सिंह जहां पत्नी संग हुए विवादों के बाद अपने काम में जुट गए हैं, वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं, जी हां! ज्योति सिंह काराकाट से चुनाव लड़ रहीं हैं और अब उन्होंने प्रचार करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसके साथ ही वे लगातार इंटरव्यू भी दे रहीं हैं, वहीं अब ज्योति सिंह का एक नया इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पवन सिंह से 15 दिनों की मांग कर रहीं हैं, और कह रहीं हैं कि वे 15 दिनों में पवन सिंह का दिल जीत लेंगी, आइए जानते हैं कि अब ज्योति सिंह ने क्या कहा है।
ज्योति सिंह ने पवन सिंह के मांगे 15 दिन
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच पिछले दिनों विवाद काफी बढ़ गया था, दरअसल ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने लखनऊ गईं हुईं थीं, पवन सिंह के घर के बाहर उन्होंने खूब हंगामा किया था, जिसका करारा जवाब पवन सिंह ने भी दिया था। दोनों ने एक-दूसरे पर कई इल्जाम भी लगाए थे, हालांकि अब मामला थोड़ा बहुत शांत हो गया है। पवन सिंह अपने काम में जुट गए हैं, वहीं ज्योति सिंह चुनाव प्रचार में।
चुनाव प्रचार के दौरान का ज्योति सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिर वे पवन सिंह के बारे में बात कर रहीं हैं। ज्योति सिंह कह रहीं हैं, "15 दिन दीजिए मुझे मेरे पति के साथ, लेकिन अकेले...मुझे और मेरे पति को अकेले छोड़ दीजिए। 15 दिनों में मैं उस इंसान के दिल में जगह बनाकर दिखाऊंगी।" ज्योति सिंह ने पवन सिंह से 15 दिनों की मांग की है और उन्होंने कहा कि वे सब कुछ ठीक कर देंगी, लेकिन जिस तरह से बीते दिन इनके बीच लड़ाई हुई, उसे देख तो अब यूजर्स भी समझ गए हैं कि पवन सिंह अब ज्योति सिंह संग अपना रिश्ता नहीं सुधारेंगे।
ज्योति सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और पवन सिंह के फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं, एक यूजर ने लिखा, "कोई अब तुम जैसी औरत को नहीं रखेगा।" दूसरे ने लिखा, "इज्जत की धज्जियां उड़ा दी, अब क्या दिल में जगह बनाओगी, कुछ तो शर्म करो।" तीसरे ने लिखा, "तुम 15 दिन में उस इंसान को मार दोगी। इतना ड्रामा नहीं करती तो सब कुछ ठीक हो सकता है।" इसी तरह यूजर्स ज्योति सिंह पर बुरे कमेंट कर रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!