कपिल के नए शो में ‘गुत्थी’ को नहीं मिली जगह, बोले- अब मैं किसी को....

Charu Khare
Published on: 18 March 2018 5:14 PM IST
कपिल के नए शो में ‘गुत्थी’ को नहीं मिली जगह, बोले- अब मैं किसी को....
X

मुंबई| लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' के अपने पूर्व सह-कलाकार सुनील ग्रोवर पर आगामी शो के लिए उनसे संपर्क नहीं किए जाने के दावे को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कपिल अपने नए शो फैमिली टाइम 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

सुनील से एक प्रशंसक द्वारा यह पूछे जाने पर कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के बाद क्या वह कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे?

Kapil Sharma and Sunil Groverसुनील ने ट्वीट किया, "बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे यही सवाल कर रहे हैं। लेकिन मुझे इस शो ('फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा') के लिए कॉल ही नहीं आई। मेरा फोन नंबर वही है।"



उन्होंने कहा, "मैंने इंतजार किया, लेकिन अब मैंने किसी और चीज के लिए हामी भर दी है।" कपिल ने रविवार को सुनील के ट्वीट का जवाब दिया।



उन्होंने ट्वीट किया, "पाजी (सुनील)मैंने आपको 100 से ज्यादा बार फोन किया और दो बार आपसे मिलने आपके घर गया। हर बार आप किसी शो के लिए बाहर गए हुए थे। कृप्या झूठी अफवाह ना फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया।"



उन्होंने लिखा, "वह झूठ बोल रहे हैं। मैंने उन्हें 100 से ज्यादा बार फोन किया और उनके घर अपना आदमी भेजा। यहां तक कि शो के लिए मैं भी उनसे मिलने गया लेकिन अब मैं किसी को अपने नाम का लाभ नहीं उठाने दूंगा। बस बहुत हो गया।"

Charu Khare

Charu Khare

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!