Kartik Aaryan की नई फिल्म जिसमें वो लड़ेगे नागिन से उसका नाम होगा Naagzilla

Kartik Aaryan New Movie Naagzilla: कार्तिक आर्यन, करण जौहर और महावीर जैन की अगली क्रिएचर फिल्म का टाइटल नागजिला रखा गया है।

Shikha Tiwari
Published on: 11 April 2025 10:08 AM IST
Kartik Aaryan New Movie Naagzilla
X

Kartik Aaryan New Movie Title Naagzilla (Image Credit-Social Media)

Kartik Aaryan New Movie : भूल भूलैया 3 की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को एक के बाद एक नई फिल्में मिल रही है। जिसमें से इस समय कार्तिक आर्यन आशिकी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं उसके बाद वो करण जौहर के साथ एक रोमांटिक फिल्म करने का विचार बना रहे हैं। इसके अलावा Kartik Aaryan, Karan Johar और Mahaveer Jain की क्रिएचर कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं। जिसके टाइटल के बारे में अनॉउंस कर दिया गया है।

कार्तिक आर्यन की नई मूवी का टाइटल नागजिला अनॉउंस (Kartik Aaryan New Movie Title Naagzilla Annouced)-

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का टाइटल नागजिला रखा गया है। जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर गॉडजिला से प्रेरित है। यह फिल्म बहुत हास्य से भरपूर एक स्पूफ है और शीर्षक कहानी की दुनिया के साथ तालमेल बिठाता है। शीर्षक एक मजेदार सफर का संकेत देता है और स्क्रिप्ट हाल के दिनों में लिखी गई सबसे मजेदार स्क्रिप्ट में से एक है।

रिपोर्ट के अनुसार टीम इच्छाधारी नागिन, नागराज से लेकर नागविला तक कई शीर्षकों पर विचार कर रही थी लेकिन अंत में नागजिला पर आकर रूकी। "नागजिला के लिए हर कोई बेहद उत्साहित है और तैयारी का काम शुरू हो चुका है। यह अपनी तरह की एक अनोखी सांप कॉमेडी है। जिसमें मुख्य संघर्ष कार्तिक आर्यन के सांप से लड़ने के इर्द-गिर्द घूमता है। जल्द ही फिल्म के मेकर्स द्वारा इसके ऑफिशियल पोस्टर द्वारा टाइटल के बारे में अनॉउंस किया जाएगा।

कार्तिक आर्यन, करण जौहर और महावीर जैन द्वारा निर्मित एक क्रिएचर कॉमेडी का नेतृत्व करेंगे। इस फिल्म में अभिनेता ने Akshay Kumar की जगह ली थी और यह परियोजना 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होने वाली थी। और अब इस फिल्म के बारे में और भी जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार Kartik Aaryan सिंतबर 2025 से मृगदीप लांबा द्वारा निर्देशित अपनी क्रिएचर कॉमेडी की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story