TRENDING TAGS :
Nagzilla Movie: कार्तिक आर्यन का उनकी नई फिल्म नागजिला में क्या होगा रोल उठ गया पर्दा
Kartik Aaryan New Movie Nagzilla Role: कार्तिक आर्यन अपनी कॉमेडी क्रिएचर फिल्म में क्या किरदार प्ले करेंगे उसपर आया अपडेट
Kartik Aaryan New Movie Nagzilla Role (Image Credit-Social Media)
Kartik Aaryan New Movie Nagzilla : भूल भूलैया 3 की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बैक टू बैक कई सारी फिल्में कर रहे हैं। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन की एक नई फिल्म जोकि क्रिएचर कॉमेडी पर आधारित है। वो भी चर्चाओं में हैं। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के साथ है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म के टाइटल पर अपडेट आया था। अब इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का क्या रोल होगा। इसपर अपडेट आया है।
कार्तिक आर्यन न्यू मूवी नागजिला रोल (Kartik Aaryan New Movie Nagzilla Role)-
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की माने तो कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टाइटल नागजिला रखा गया है। जोकि एक मजेदार फिल्म है। और सबसे बड़ा ट्वीस्ट ये है कि इस फिल्म में Kartik Aaryan दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में नायक और खलनायक दोनों की भूमिका में होंगे। ये एक कॉमेडी मूवी है। इस ट्विस्ट ने अभी से चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। अगर यह सच हुआ तो कार्तिक आर्यन इस कॉमेडी फिल्म में खुद से ही भिडे़ंगे।
इस फिल्म का निर्देशन फुकरे फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। सूत्रों कि मानें तो नागजिला उनकी फुकरे फिल्म से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है। इस बार फिल्म के निर्देशक का लक्ष्य बड़ा है। लांबा इस फिल्म में निर्माता महावीर जैन के साथ काम कर रहे हैं। महावीर जैन के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए करण जौहर को शामिल किया है। टीम सिंतबर 2025 में फिल्मांकन शुरू करेगी। इस समय कार्तिक आर्यन आशिकी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। उसके बाद करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी पूरी की शूटिंग करेंगे। इसकी शूटिंग पूरी करने के बाद ही Kartik Aaryan अपनी नई फिल्म Nagzilla की शूटिंग शुरू करेंगे।
रिपोर्ट्स कि मानें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज हो जाएगी। फिल्म का पहला लुक तैयार है और जल्द ही रिलीज की तारीख जारी की जा सकती है।