Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
Bhojpuri Latest Song: शिवानी यादव संग बिस्तर पर बेकाबू हुए खेसारी लाल यादव, वायरल वीडियो उड़ा देगा होश
Bhojpuri Latest Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना "पलंगिया डोले" गाना आज रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
Bhojpuri Latest Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना "पलंगिया डोले" गाना आज रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। खेसारी लाल यादव एक तरफ जहां अपनी आने वाली फिल्म "मेरे नैना तेरे नैना" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वहीं इसी बीच वह अपने हालिया रिलीज हुए गाने को लेकर भी खूब वाहवाही लूटने लग गए हैं।
"पलंगिया डोले" म्यूजिक वीडियो ने मचाया धमाल भोजपुरी की हिट मशीन कहलाने वाले खेसारी लाल यादव जब भी पर्दे पर आते हैं तो धमाका कर के ही जाते हैं वो चाहे उनकी फिल्म हो या फिर म्यूजिक वीडियो। हाल फिलहाल में ही खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो "पलंगिया डोले" रिलीज हुआ है, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। "पलंगिया डोले" गाना बेहद हॉट है, जिसने दर्शकों को पानी-पानी कर दिया हैं। 
इस अभिनेत्री संग खेसारी लाल यादव ने किया खूब रोमांस भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये गाना बेहद रोमांटिक हैं। इस गाने में खेसारी संग भोजपुरी अदाकारा शिवानी यादव नजर आ रहीं हैं। म्यूजिक वीडियो में खेसारी और शिवानी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते बन रही है, दोनों बिस्तर पर जमकर रोमांस करते दिख रहें हैं। रोमांटिक सीन के अलावा गाने में खेसारी और शिवानी का धमाकेदार डांस भी देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दे रहा है। 

"पलंगिया डोले" गाने को मिल रहा जबरदस्त व्यूज खेसारी लाल यादव और शिवानी यादव पर फिल्माए गए इस गाने की लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखें हैं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है, जबकि म्यूजिक वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस धमाकेदार गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। यह गाना दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और व्यूज भी धड़ल्ले से मिल रहा है। 
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये गाना बेहद रोमांटिक हैं। इस गाने में खेसारी संग भोजपुरी अदाकारा शिवानी यादव नजर आ रहीं हैं। म्यूजिक वीडियो में खेसारी और शिवानी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते बन रही है, दोनों बिस्तर पर जमकर रोमांस करते दिख रहें हैं। रोमांटिक सीन के अलावा गाने में खेसारी और शिवानी का धमाकेदार डांस भी देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दे रहा है।
"पलंगिया डोले" गाने को मिल रहा जबरदस्त व्यूज खेसारी लाल यादव और शिवानी यादव पर फिल्माए गए इस गाने की लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखें हैं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है, जबकि म्यूजिक वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस धमाकेदार गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। यह गाना दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और व्यूज भी धड़ल्ले से मिल रहा है। 
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!