TRENDING TAGS :
जाह्ववी ने खोला बहन के कई राज,कहा- मां को नहीं पसंद थी खुशी की ये बात!
खुशी को शरीर पर टैटू बनवाने का बहुत शौक है और अभी तक वह तीन टैटू बनवा चुकी है।' साथ ही यह भी बताया कि उनकी मां श्रीदेवी को खुशी का टैटू बनवाना बिलकुल पसंद नहीं था। एक फैशन शो में खुशी के शरीर पर बने टैटू की झलक देखने को मिली थी।
जयपुर: जाह्ववी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा हैं। जाह्नवी के बाद अब उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी फिल्मों में आएँगी। हाल में दोनों बहने एक टॉक शो में भी नजर आई थीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूजे की कुछ खास बातें शेयर की और आपस के कई राज भी खोले। इस दौरान जाह्नवी ने खुशी के बारे में एक बहुत बड़ी बात भी बताई। शो में जाह्नवी ने छोटी बहन का बड़ा सीक्रेट भी शेयर किया।
उन्होंने बताया 'खुशी को शरीर पर टैटू बनवाने का बहुत शौक है और अभी तक वह तीन टैटू बनवा चुकी है।' साथ ही यह भी बताया कि उनकी मां श्रीदेवी को खुशी का टैटू बनवाना बिलकुल पसंद नहीं था। एक फैशन शो में खुशी के शरीर पर बने टैटू की झलक देखने को मिली थी। एक टैटू में खुशी ने घर के कुछ सदस्यों के जन्म की तारीख और उनके नाम रोमन अंकों में गुदवाया हुआ है। दूसरे टैटू में उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त का नाम लिखवाया है। तीसरे टैटू में खुशी ने 'खुद की राह बनाओ' लिखवाया हुआ है। खुशी ने बताया था कि वह इन टैटू को लेकर पहले बहुत शर्मिंदा भी हो चुकी हैं।
देखें वीडियो : ‘नाड़े’ वाली हीरोइन ने सलमान खान को दिया पहला ‘किस’
इसके अलावा शो में लवलाइफ को लेकर भी सवाल किए गए। मगर जाह्नवी ने इसपर बात करना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में खुशी चुप नहीं रहीं और उन्होंने बताया कि जाह्नवी बोरिंग और अकेली रहने वाली लड़की है। शो में फिल्मो को लेकर भी बात हुई। जाह्नवी की फिल्मो में एंट्री के बाद अब खुशी भी फिल्मो में हाथ आजमाने को तैयार हैं। खुशी ने बताया 'मैं जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करूंगी, पहली फिल्म मैं करण जौहर के साथ ही करना चाहती हूं, लेकिन मैं जानती हूं कि मेरी फिल्म के हीरो का चुनाव मेरे पिता ही करेंगे, क्योंकि वो मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!