King Movie: शाहरूख खान की किंग मूवी पर आया बड़ा अपडेट, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

Shahrukh Khan King Movie Shooting Start Date: शाहरूख खान की किंग मूवी की शूटिंग पर आया अपडेट पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 11 April 2025 11:13 AM IST
King Movie Shooting Start Date
X

Shahrukh Khan King Movie Shooting Start Date (Image Credit-Social Media)

King Movie Update : शाहरूख खान काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में हैं। किंग मूवी को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद करेंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सुहाना खान और अभय वर्मा द्वारा निर्देशित उनकी King Movie के बारे में लेखों की बाढ़ आ गई थी। शूटिंग में देरी से लेकर कास्टिंग के अपडेट तक हर तरह की खबरें सामने आई, जिन्हें आखिरकार सिद्धार्थ आनंद ने स्पष्ट किया। चलिए जानते हैं कब शुरू होगी शाहरूख खान की किंग मूवी (King Movie) की शूटिंग

शाहरूख खान की फिल्म किंग की शूटिंग कब होगी शुरू (Shahrukh Khan King Movie Shooting Start Date)-

शाहरूख खान की किंग मूवी को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने स्पष्ट किया है कि फिल्म की शूटिंग 18 मई 2025 से मुंबई में शुरू होगी। पहले शेड्यूल की तैयारी शुरू हो चुकी है और यूरोप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी शूटिंग होगी। शाहरूख खान (Shahrukh Khan) फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिसे अपनी तरह की एक अनूठी एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें शाहरूख खान ग्रे शेड्स में हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार किंग मूवी 2026 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिंसबर के बीच बड़े पर्दे पर आएगी। किंग में कैमियो करने के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि उनमें से कोई भी इस समय सच नहीं है।

किंग मूवी में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के अलावा, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और सुहाना खान लीड रोल में हैं। तो वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि किंग मूवी में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के अपोजिट सोनम वाबेजा को कास्ट किया जा सकता है। लेकिन अभी तक मेकर्स द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है। शाहरूख खान की किंग अगले साल तक ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं अभीतक मेकर्स द्वारा फिल्म (King Movie) की रिलीज डेट के बारे में किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story