TRENDING TAGS :
Krrish 4 Actress: कृष 4 में ऋतिक रोशन के साथ हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस आएगी नजर
Krrish 4 Cast: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 की कहानी के बाद अब आया कास्ट पर अपडेट ये एक्ट्रेस आएगी नजर
Hrithik Roshan Movie Krrish 4 Actress (Image Credit- Social Media)
Krrish 4 Actress: ऋतिक रोशन की सुपरहीरो वाली फिल्म कृष 4 इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर हर रोज अपडेट आता रहता है। कुछ समय पहले ही राकेश रोशन ने बताया कि Krrish 4 में ना केवल Hrithik Roshan बतौर एक्टर ही अपितु इस फिल्म में वो डायरेक्टर की भूमिका प्ले करेंगे। तो वहीं फिल्म की कहानी और ऋतिक रोशन के रोल के बारे में कुछ समय पहले ही खबरें आई हैं। तो वहीं अब जाकर Krrish 4 में ऋतिक रोशन के साथ कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी। इसके बारे में जानकारी शेयर की गई है।
कृष 4 में ऋतिक रोशन के अपोटिज कास्ट किया जाएगा इस एक्ट्रेस को ( Krrish 4 Cast Update)-
ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन से कमान संभाल रहे हैं और भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म- Krrish 4 का निर्देशन करेंगे। राकेश रोशन Krrish 4 के लिए आदित्य चोपड़ा के नेतृत्व वाली वाईआरएफ के साथ साझेदारी कर रहे हैं और दोनों दिग्गज एक ऐसी सुपरहीरों फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं जो वैश्विक मानकों के साथ प्रतिस्पर्धा करे लेकिन भारतीय सिनेमा की जड़ो से जुड़ी रहे। तब से इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की कास्टिंग पर काम चल रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट कि माने तो Krrish 4 के लिए Priyanka Chopra अपने किरदार प्रिया में वापसी करेंगी।
ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने Krrish 4 में एक्ट्रेस के लिए प्रियंका चोपड़ा को चुना है। ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा एक सफल जोड़ी है और उनके बीच बेहतरीन कार्य संबंध है। Krrish 4 में प्रियंका चोपड़ा का आना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि कुछ समय पहले ही ये कहा गया था कि Krrish 4 की कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित होगी। जिसमें कृष, कृष 2 और कृष 3 की कहानी को दर्शाया जाएगा। वाईएफएस की टीम इस सुपरहीरो महाकाव्य के प्री-विज पर काम कर रही है। दूसरी ओर ऋतिक रोशन अपनी लेखकों की टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ वे इस पर काम भी कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा Krrish 4 की स्क्रिप्ट को ठीक करने पर है। Krrish 4 एक ऐसी फिल्म है जहाँ वीएफएक्स की शुरूआत कहानी से होती है, जो जादुई है। Krrish 4 की शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने वाली है और अभी कास्टिंग चल रही है।