TRENDING TAGS :
लता बोलीं- श्रीदेवी जैसी कोई नहीं, उम्मीद है बेटी मां जैसा नाम कमाएंगी
मुंबई: बॉलीवुड में अपनी सफलता के साथ अपनी दूसरी पारी खेल रहीं मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर देश-दुनिया से सभी बड़ी हस्तियां अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रही है। इसी कड़ी में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा, 'यह बहुत दुखद समय है। ये उनकी जाने की उम्र नहीं थी। उन्होंने कहा, उनके जाने का बहुत अफसोस है। उनकी कई फिल्मों में मैंने गाने गाए हैं। हम शूटिंग में भी साथ रहते थे।'
लता मंगेशकर ने कहा, 'वो बहुत बड़ी कलाकार थीं, जो अब हमें छोड़कर चली गईं। मेरे यहां कोई फंक्शन होता तो बोनी और श्रीदेवी समय निकालकर जरूर आते थे। हमारा साथ बहुत अच्छा था। वो बहुत हंसती थीं। वो अक्सर चुटकुले सुनाया करती थीं। उनकी फिल्म आती तो मुझे वीडियो जरूर भेजती थीं।' उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। वो जो थीं उनका अलग स्टाइल था। हां, मैं उनकी बेटी से उम्मीद करती हूं कि वो अपनी मां जैसा नाम कमाएंगी।'
'इंग्लिश-विंग्लिश' के लिए दी थी बधाई
लता मंगेशकर ने कहा, 'मैंने उनकी (श्रीदेवी) सभी फ़िल्में देखी हैं। लेकिन उनकी 'इंग्लिश-विंग्लिश' मुझे बहुत अच्छी लगी। मैंने उन्हें फोन पर बधाई भी दी थी। उन्होंने बताया कि भगवान ने जो दिया उससे बहुत खुश हूं। वो बहुत अच्छी इंसान थीं।'
समय के आगे हम सब हार जाते हैं
सुर साम्राज्ञी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'समय के आगे हम सब हार जाते हैं। भगवान की इच्छा थी उन्हें जाना था। बोनी जी और बेटियों के लिए यह बहुत दुखद। असल जिंदगी में वो हंसते रहती थीं। उनको कभी दुखी नहीं देखा। वो एक जिंदादिल औरत थीं। फिल्म चांदनी में डांस करने वाली लड़की, इंग्लिश-विंग्लिश में घरेलू औरत का किरदार वही निभा सकती थीं।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!