TRENDING TAGS :
मनवीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो शादी के पांच महीने बाद ही चली गई थी, तो इस रिश्ते को क्या नाम दूं
नोएडा: बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी शादी 2014 में हुई थी। पांच माह तक साथ रहने के बाद उनकी पत्नी प्रीति उन्हें छोड़कर चली गई। जिसके बाद उससे न तो बातचीत हुई और न ही घर आना-जाना रहा। इसलिए इस शादी को क्या कहा जाए। फिलहाल, मनवीर के ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रीति को मनवीर के घर छोड़ आए हैं।
दूसरी तरफ, मनवीर की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
साध रखी थी चुप्पी
गौरतलब है कि बिग बॉस के इस सीजन के विनर मनवीर के नोएडा पहुंचते ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़े फोटो और विडियो सामने आए थे। जिसके बाद उनके हजारों प्रशंसकों को धक्का पहुंचा था। हालांकि मनवीर खुद और उनके परिजन भी उनकी शादी से बार-बार इंकार करते रहे हैं।
ऐसे रिश्ते को क्या नाम दूं
आखिरकार शुक्रवार को मनवीर ने चुप्पी तोड़ी। मनवीर बोले, उनकी शादी हुई थी। लेकिन चार से पांच महीने में कोई छोड़कर चला जाए और बातचीत भी न करे तो इस संबंध को क्या नाम दिया जाए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
मुझे नहीं लगा था इन बातों का कोई मतलब है
मनवीर ने ये भी कहा कि 'ऑडिशन के दौरान मुझे नहीं लगता था कि इन बातों का कोई मतलब भी है। लिहाजा इसका जिक्र करना बेकार है।' उन्होंने कहा, 'मैंने कोई झूठ नहीं बोला है। बिग बॉस में बानी के साथ मैंने इस बात का जिक्र भी किया। यदि मुझे झूठ ही बोलना था तो मैं इन बातों को छिपाकर रखता।'
जानकारी मिलने पर चंपत हो गए थे मनवीर
गुरुवार को मनवीर को पता था उनके ससुराल पक्ष के लोग प्रीति के साथ उनके घर अगाहपुर पहुंच रहे हैं। उनके आने की जानकारी मिलते ही मनवीर दोपहर को घर से चंपत हो गए थे। उन्होंने खुद बताया कि ससुराल पक्ष के लोग प्रीति को छोड़कर चले गए हैं। हालांकि प्रीति घर पर है इसकी जानकारी परिजन भी देने से कतरा रहे हैं।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
मनवीर इस बात को लेकर काफी तनाव में हैं। ऐसे में शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। जिसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों से अपनी सच्चाई बता सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


