TRENDING TAGS :
कभी जूडो को दिल दे बैठे थे अभिषेक, ऐसे बने मिस्टर टैलेंटेड एशिया 2018
सहारनपुर: मॉडलिंग की चकाचौंध ग्लैमर से भरपूर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना तो न जाने कितनी आंखें देखती हैं। लेकिन, चंद ही खुशकिस्मत इस कसौटी पर खुद को खरा साबित कर पाते हैं। सहारनपुर के अभिषेक अरोड़ा का नाम भी ऐसे ही युवाओं में शामिल हो गया है, जिन्हें हाल में आयोजित 'मिस्टर एंड मिस एलीट एशिया-2018' फैशन एवं मॉडलिंग इवेंट में 'मिस्टर टेलेंटेड एशिया-2018' के खिताब से नवाज़ा गया। शानदार उपलब्धि से उत्साहित अभिषेक अब इसी क्षेत्र में कैरियर बनाकर कामयाबी की बुलंदी का सफर तय करना चाहते हैं।
जूडो रहा है पहला प्यार
अभिषेक के मुताबिक भले ही अब वह ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी जिंदगी के बाकी सफर को तय करने की इच्छा रखते हैं। लेकिन उनका पहला प्यार जूडो ही था। बतौर अभिषेक उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत लखनऊ में कांस्य पदक भी हासिल किया था। वह जूडो में ही आगे बढ़ना चाहते थे। इसी बीच, पेपर मिल रोड स्थित लिव एंड फिटनेस जिम के संचालक अनिरुद्ध सैनी ने अभिषेक की काबिलियत को पहचाना और उन्हें 'फैलिसिनिक्स' यानी एक किस्म के 'पॉवर योगा' या 'एयरोबिक्स' के साथ 'रैंप वॉक' का गहन प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। मेहनत रंग लाई और जल्द ही अभिषेक को मिस्टर एंड मिस एलीट एशिया-2018 के निर्णायक राउंड में 'वाइल्ड कार्ड' के जरिए सीधी एंट्री मिल गई।
अभिषेक ने दोगुने उत्साह के साथ दिल्ली पहुंचकर मिस्टर इंडिया रहे आकाश चौधरी और मिस आस्ट्रेलिया रहीं निवेदिता पाल सरीखे मॉडलिंग जगत के दिग्गजों से इस विधा की बारीकियां जानीं-समझीं। आखिरकार, आठ-नौ जुलाई की मध्यरात्रि दिल्ली में आयोजित मेगा फैशन इवेंट के रैंप पर देश भर से पहुंचे चुनिंदा मॉडल्स के बीच अभिषेक ने भी अपने हुनर का जोरदार जलवा बिखेरा। आकाश चौधरी व निवेदिता पाल के साथ रियलिटी शो 'रोडीज' के लोकप्रिय चेहरे रणविजय सिंह, प्रिंस नरुला, 'स्प्लिटविला' सीजन-10 की विजेता नैना सिंह सरीखे निर्णायकों ने उनका प्रदर्शन परखने के बाद अभिषेक को जैसे ही मिस्टर टेलेंटेड एशिया-2018 के खिताब से नवाजा, समूचा सभागार तालियों से गूंज उठा।
देश भर से सेलेक्ट हुए थे 51 मॉडल्स
दिल्ली के पिकेडली सभागार में इलाइट मॉडलिंग एंड प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित भव्य फैशन इवेंट में पूरे देश से लंबी प्रक्रिया के उपरांत चयनित कुल 51 मॉडल्स ने प्रतिभाग किया। इनमें 33 युवक व 18 युवतियां शामिल रहीं। सहारनपुर से कुल दो प्रतियोगी अंतिम दौर तक पहुंचे, जिनमें बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आखिरकार अभिषेक अरोड़ा ने 'मिस्टर टेलेंटेड एशिया-2018' का तमगा हासिल किया। शहर के सहारनपुर पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्र अभिषेक के पिता अमित अरोड़ा व्यवसायी हैं। उन्होंने और माता मोहिनी अरोड़ा, बहन अंजलि अरोड़ा समेत मुंबई में बतौर फिल्म एडिटर सक्रिय रिश्ते के भाई धीरज ने हर कदम पर अभिषेक का हौसला बढ़ाया।
अभिषेक ने बताया कि, दरअसल उन्होंने कभी मॉडलिंग के बारे में इतनी गंभीरता से नहीं सोचा था। उनकी दिलचस्पी तो जूडो और जिम में थी। जूडो में अभिषेक ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत लखनऊ में कांस्य पदक भी हासिल किया था। अभिषेक ने बताया कि, इस कामयाबी से उनका उत्साह और आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, जिसे अपना हौसला बनाकर वह अब मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर की बुलंदियों तक पहुंचने की खातिर हरसंभव प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इधर, शहर के होनहार अभिषेक की इस शानदार उपलब्धि पर विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं ने अपार हर्ष जताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!