Munawar Faruqui बनें 'एनिमल' के अबरार, पार्टी में किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो

Munawar Faruqui Video: इन दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ही छाएं हुए हैं, चारों ओर सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है।

Shivani Tiwari
Published on: 10 Feb 2024 10:41 PM IST
Munawar Faruqui
X

Munawar Faruqui  (Photo- Social Media)

Munawar Faruqui Video: इन दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ही छाएं हुए हैं, चारों ओर सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है। कभी वह मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें शेयर कर फैंस को शॉक कर रहें हैं, तो कभी पार्टी में जमकर धमाल मचा रहें हैं। "बिग बॉस 17" को खत्म हुए दो हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन मुनव्वर फारूकी लगातार पार्टियां कर रहें हैं। बीती शाम बिग बॉस की रीयूनियन पार्टी हुई, जहां सभी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स मौजूद रहें। वहीं इसी पार्टी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी "एनिमल" के अबरार(बॉबी देओल) की तरह डांस करते दिख रहें हैं, आइए आपको भी उसकी एक झलक दिखाते हैं।

अबरार स्टाइल में मुनव्वर फारूकी ने किया डांस

"बिग बॉस 17" के कंटेस्टेंट्स इतने महीनों से एक ही घर में बंद थे, अब जब शो खत्म हो गया है तो वे बाहर आने के बाद आए दिन पार्टियां कर रहें हैं। शुक्रवार को मेकर्स द्वारा बिग बॉस की रीयूनियन पार्टी रखी गई थी, जिसके कई इनसाइड वीडियो वायरल हो रहें हैं। एक वीडियो मुनव्वर फारूकी का सामने आया है, जिसमें वह "एनिमल" के अबरार की तरह सिर पर पानी की बॉटल रखकर "जमाल कुडु" गाने पर डांस करते दिख रहें हैं। मुनव्वर के साथ ही मनस्वी ममगई और साथ ही कई लोग डांस करते दिख रहें हैं।

पार्टी में शामिल हुए ये नामचिन्ह लोग

"बिग बॉस 17" की रीयूनियन पार्टी में मुनव्वर फारूकी के अलावा, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अरुण शेट्टी, ईशा मालवीय, समर्थ, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ऑरा, तहलका भाई, अरबाज खान समेत कई और लोग भी नजर आएं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये सभी लोग पार्टी में ऊधम मचाते नजर आ रहें हैं।

मुनव्वर फारूकी ने "बिग बॉस 17" की ट्रॉफी पर किया अपना कब्जा

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक कुमार को पीछे छोड़ते हुए "बिग बॉस 17" की ट्रॉफी अपने नाम की। मुनव्वर फारूकी के लिए बिग बॉस की जर्नी बिलकुल भी आसान नहीं थीं, लेकिन इसके बावजूद फैंस के सपोर्ट ने उन्हें "बिग बॉस 17" का विनर बना दिया। "बिग बॉस" का हिस्सा बनने के बाद से मुनव्वर की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है, जब वह ट्रॉफी लेकर डोगरी पहुंचें थें तो उनके हजारों फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए वहां एकत्रित हुए थे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!