Mayoori Kango Untold Story: बॉलीवुड में सालों तक किया काम, फिर पकड़ी टेलीविजन की राह, अब गूगल की हेड बनकर बैठी हैं मयूरी कांगो

Mayoori Kango Untold Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग अपना करियर बनाने के लिए पहुंचते हैं। इनमें से कुछ लोग फेमस हो जाते हैं और दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ ही समय तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहकर बाहर चले जाते हैं। मयूरी कांगो इन्हीं में से एक है जो बॉलीवुड से आईटी इंडस्ट्री में पहुंच चुकी हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 13 Nov 2023 10:00 AM IST (Updated on: 13 Nov 2023 10:00 AM IST)
Actress & Google india head mayuri_kango
X

Actress & Google india head mayuri_kango

Untold Story Mayoori Kango : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे सितारे आते हैं। सभी यहां पर अपना करियर बनाने के लिए पहुंचते हैं। इनमें से कुछ का करियर बन जाता है और कुछ एक या दो फिल्मों में नजर आने के बाद अचानक ही गायब हो जाते हैं। जिन लोगों का बॉलीवुड में करियर नहीं बन पाया इसका मतलब यह नहीं है कि वह स्टार नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं। मयूरी कांगो एक ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री है जिनका कैरियर फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं बना लेकिन अब वह गूगल की हेड बनकर बैठी है।

ऐसा रहा करियर

मयूरी कांगो को मशहूर गाने घर से निकलते ही में देखा गया था। टेलीविजन में काम करने के बाद वह एक पब्लिसिटी मैनेजिंग कंपनी के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थी। इसके बाद उनका सिलेक्शन आईआईटी में भी हो गया था लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा। आखिरकार उनकी पढ़ाई उनके करियर का सहारा बनी और उन्हें यह कहते हुए देखा जाता है की लड़कियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखना चाहिए।

इन फिल्मों में किया काम

90 के दशक के दौरान मयूरी एक चर्चित अभिनेत्री थी और उन्होंने पापा कहते हैं, प्यार की होगी जीत जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, इसके अलावा उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। आखरी बार उन्हें तेलुगू फिल्म वामसी में साल 2000 में देखा गया था। बॉलीवुड में नाकामयाबी हासिल होने के बाद उन्होंने टेलीविजन का रुख किया और नरगिस, थोड़ा गम थोड़ी खुशी समेत कुछ टीवी सीरियल्स में काम करती दिखाई दी। हालांकि, जब उनके एक्टिंग करियर जो नहीं पकड़ पाया तो उन्होंने इसे छोड़ना सही समझा।

जॉब में हुई सेटल

एक्ट्रेस ने दिसंबर 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी कर ली और अमेरिका शिफ्ट हो गई जहां उन्होंने अपनी बा की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद 2004 से लेकर 2012 तक अमेरिका में ही जॉब करती रही। उनका 8 साल का एक बेटा है जिसके जन्म के बाद वह इंडिया आ गई थी और अपने परिवार और जॉब में बिजी हो गई।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!