TRENDING TAGS :
CID Season 2: पार्थ समथान ने शुरू की CID 2 की शूटिंग, सेट से लीक हुईं तस्वीरें
CID 2 Parth Samthaan Shooting Video: पार्थ समथान ने CID 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, शूटिंग के सेट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है|
CID 2 Parth Samthaan Shooting Video
CID Season 2: सोनी टीवी पर आने वाला शो CID 2 पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि खबरें आईं कि ACP प्रद्युमन के किरदार को खत्म कर दिया गया है, बता दें कि CID 2 में ACP प्रद्युमन का किरदार अभिनेता शिवाजी साटम निभा रहें थे, उनके बारे में खबर आई कि अब बहुत ही जल्द वे इस शो से एग्जिट लेने वाले हैं, यह खबर जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया पर तहलका मच गया, फैंस उदास हो गए। वहीं इसी के साथ यह भी खबर आई कि अब CID के नए ACP अभिनेता पार्थ समथान बनेंगे, अब पार्थ समथान ने CID 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, शूटिंग के सेट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, आइए बताते हैं।
पार्थ समथान से शुरू की CID 2 की शूटिंग (CID 2 Parth Samthaan Shooting Video)
अभिनेता पार्थ समथान CID 2 में नजर आएंगे, उन्होंने अब शूटिंग भी शुरू कर दी है। शूटिंग के सेट से पार्थ समथान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे CID 2 की शूटिंग करते दिख रहें हैं, पार्थ समथान वीडियो में सूट बूट पहने और काला चश्मा लगाए बेहद हैंडसम लग रहें हैं। पार्थ समथान का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। यहां देखें वीडियो -
ACP प्रद्युमन की होगी वापसी (CID 2 Breaking News)
CID शो को लेकर अब तक जहां खबरें आ रहीं थीं कि ACP प्रद्युमन अब शो में नजर नहीं आएंगे, उनकी मौत हो जाएगी, वहीं अब लेटेस्ट आई अपडेट के अनुसार ACP प्रद्युमन शो से कहीं नहीं जाने वाले हैं, उनकी धमाकेदार वापसी होगी, मेकर्स उनकी ग्रैंड एंट्री की प्लानिंग कर चुके हैं। शिवाजी साटम की वापसी भी होने वाली है और पार्थ समथान भी CID 2 की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, ऐसे में अब यह सस्पेंस बना हुआ है कि क्या पार्थ समथान और शिवाजी साटम दोनों ही इसका हिस्सा बनें रहेंगे, या फिर शिवाजी साटम की वापसी के बाद पार्थ समथान एग्जिट ले लेंगे, फिलहाल अभी ये राज ही बना हुआ है।