TRENDING TAGS :
Pawan Singh News: पॉवर स्टार को बदनाम कर डिलीट किया वीडियो, अंजली राघव ने क्यों किया ड्रामा?
Pawan Singh And Anjali Raghav: अंजली राघव के हर पोस्ट पर पवन सिंह के फैंस उन्हें खूब लताड़ रहें हैं|
Pawan Singh And Anjali Raghav: भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले दिनों एक मुद्दे ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, जी हां! जिसकी वजह से पवन सिंह को जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल हरियाणा की फेमस डांसर और एक्ट्रेस अंजली राघव ने भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, दरअसल हुआ कुछ यूं था कि एक इंवेट के दौरान पवन सिंह ने अंजली राघव की कमर पर टच कर दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, असली बवाल तो तब हुआ, जब अंजली राघव ने वीडियो (Anjali Raghav Video) शेयर कर पवन सिंह पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे, वहीं इतने बड़े कांड के बाद अब अंजली राघव ने वीडियो भी डिलीट कर दिया है।
अंजली राघव ने डिलीट कर दिया वीडियो (Anjali Raghav Deleted Videos)
पवन सिंह और अंजली राघव का मामला पिछले दिनों खूब गर्माया हुआ था, अंजली राघव ने वीडियो शेयर कर यह भी कह दिया था कि वे भोजपुरी इंडस्ट्री में अब कभी काम नहीं करेंगी, अंजली अरोड़ा ने दो वीडियो शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने पवन सिंह के बारे में ही कई खुलासे किए थे, जब मामला काफी गर्म हो गया तो पवन सिंह ने खुद अंजली राघव से माफी मांग ली, पवन सिंह ने अपने पोस्ट में कहा कि उनका कुछ गलता इंटेंशन नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें बुरा लगा तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
पवन सिंह के माफी मांगने के बाद अंजली राघव ने पवन सिंह को माफ भी कर दिया, लेकिन पवन सिंह के फैंस कहां शांति से बैठने वाले थे, वे अब अंजली राघव को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, उनके पुराने वीडियोज शेयर कर रहें हैं, उन्हें पवन सिंह के फैंस से बुरी तरह गालियां पड़ रहीं है। वहीं अब अंजली राघव ने उन वीडियोज को भी डिलीट कर दिया है, जिसे उन्होंने शेयर किया था, जी हां! अंजली राघव ने दोनों ही वीडियो को हटा दिया है, जिसके बाद लोग उन पर और भड़क उठे हैं, अब तो सोशल मीडिया पर यही कहा जा रहा है कि अंजली अरोड़ा ने फेमस होने के लिए ये सब किया था, उन्हें फेम चाहिए था, इस वजह से उन्होंने इतनी छोटी सी बात को इतना बड़ा बना दिया। जहां अब तक पवन सिंह की आलोचना हो रही थी, वहीं अब अंजली राघव कटघरे में खड़ी हो गईं थीं। अंजली राघव के हर पोस्ट पर पवन सिंह के फैंस उन्हें खूब लताड़ रहें हैं, जिस वजह से अंजली ने अपने कुछ पोस्ट के कमेंट सेक्शन भी ऑफ कर लिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!