TRENDING TAGS :
Pawan Singh कर चुके हैं तीन शादियाँ उनके करीबी ने किया खुलासा, जानिए कौन हैं उनकी तीसरी पत्नी?
Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह कर चुके हैं तीन शादिया नीलम सिंह और ज्योति सिंह के अलावा एक और है उनकी पत्नी जानिए इनके बारे में
Pawan Singh Third Marriage (Image Credit- Social Media)
Pawan Singh Third Marriage: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। काफी समय से खबरें आ रही थी Pawan Singh अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने वाले हैं। जिसके बारे में ज्योति सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि Pawan Singh खुद उनको कोर्ट लेकर गए हैं। और वो ज्योति सिंह को छोड़ना चाहते हैं। तो वहीं Pawan Singh ने राइज एंड फॉल में इस बात को स्वीकार किया कि वो दूसरी शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है। इन सबसे बीच Pawan Singh को लेकर और एक खबर आ रही है। जो चौका देने वाली है। रिपोर्ट कि माने तो Pawan Singh के एक करीबी ने दावा किया है कि Pawan Singh तीन शादियाँ कर चुके हैं।
पवन सिंह कर चुके हैं तीन शादियाँ (Pawan Singh Third Wife)-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हमेशा अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। पवन सिंह ने पहली शादी नीलम सिंह से की थी। जिन्होंने शादी के कुछ महीने बाद ही किसी कारणवश आत्महत्या कर ली। जिसके बाद Pawan Singh का नाम उनकी को-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ जुड़ा। लेकिन Pawan Singh के घरवालों को इन दोनों का रिश्ता नहीं मंजूर था। जिसकी वजह से अपनी माँ के कहने पर Pawan Singh ने ज्योति सिंह संग विवाह कर लिया। शादी के बाद ज्योति सिंह ने Pawan Singh पर कई सारे आरोप लगाए। कि वो अभी भी अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं। तो वहीं हालहि में ज्योति सिंह ने बताया कि Pawan Singh उनसे बात तक नहीं करते हैं और उनसे तलाक लेना चाहते हैं। जिसके बारे में Pawan Singh ने खुद भी रियलटी शो राइज एंड फॉल में बताया कि ज्योति सिंह संग उनका शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है जोकि तलाक तक पहुँच चुका है।
तो वहीं अब जाकर Pawan Singh के एक करीबी ने बताया कि Pawan Singh तीन शादियाँ कर चुके हैं। अब उनके करीबी दोस्त और को-एक्टर आदित्य ओझा ने उनके बारे में बड़ा खुलासा किया है। आदित्य के मुताबिक़, पवन सिंह की सिर्फ दो नहीं बल्कि तीन शादियां हो चुकी हैं। इसके बावजूद उनकी ज़िंदगी में अकेलापन है। आदित्य का कहना है कि पवन चाहें तो आगे बढ़कर खुश रह सकते हैं, लेकिन वो खुद को रोकते हैं। आदित्य ने यह भी बताया कि शो में जिस पत्नी के जाने का दर्द पवन शेयर कर रहे थे, वो उनकी दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी रीना रानी थीं, जिनसे उनका तलाक हो गया था। इसके बाद नीलम से उनकी अरेंज मैरिज हुई, लेकिन उनके जाने के बाद पवन पूरी तरह टूट गए। इतना कि उन्होंने करीब दो-तीन महीने तक कोई काम तक नहीं किया। उस दौरान उनका दर्द साफ झलकता था।
बता दे कि रीना रानी एक एक्ट्रेस हैं। इन्होंने कई सारी टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


